Budget 2025-26: 6.81 लाख करोड़ रुपये के रक्षा बजट का ऐलान, जानिए आजादी के बाद पहली बार कितनी थी धनराशि

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modi 3.0 budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही है. इस दौरान बजट में रक्षा मद में 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो कि पिछले साल के बजट से थोड़ा ज्‍यादा है. बता दे कि सरकार ने 2024-25 के लिए रक्षा बजट का हिस्सा 2023-24 (संशोधित) में 4,55,897 करोड़ रुपये से घटाकर 4,54,773 करोड़ रुपये कर दिया था. जबकि 2023-24 में बजट अनुमान 4,32,720 करोड़ रुपये था. रक्षा बजट 2024 के लिए 6,21,940 करोड़ रुपये निर्धारित था.

वहीं, बजट 2025 में वित्त मंत्री ने 6,81,210 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. बजट में कुल रक्षा पूंजीगत व्यय 1,92,387 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. इसमें राजस्व व्यय 4,88,822 करोड़ रुपये रखा गया है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं.

किस सेना के लिए तय किए गए कितने रुपये

पूंजीगत व्यय के अनुसार विमान और एयरो इंजन के लिए 48,614 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं, जबकि नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये की राशि तय की गई है.

आजादी के बाद रक्षा क्षेत्र पर खर्च कितना बढ़ा

बतादें कि आजादी के बाद देश का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को आरके शनमुघम चेट्टी ने पेश किया था. इस दौरान कुल खर्च का अनुमान ₹197.39 करोड़ था, जिसमें सबसे अधिक आवंटन रक्षा क्षेत्र के लिए ही किया गया था. दरअसल, स्वतंत्र भारत के पहले बजट में 92.74 करोड़ रुपए यानी 46% सिर्फ रक्षा सेवाओं पर खर्च किए जाने की बात कही गई थी.

वहीं, मोदी सरकार के सत्‍ता में आपे के पहले यानी 2013-14 के बजट में रक्षा क्षेत्र पर 2,03,672 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन मोदी सरकार के पिछले बजट यानी 2024-25 तक रक्षा बजट का आकार 2013-14 की तुलना में दोगुने से भी अधिक हो गया है.

इसे भी पढें:-1 फरवरी को अमेरिका में मनाया जाता है National Freedom Day, जानिए क्या है इसका इतिहास

Latest News

02 February 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 February 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा जाता...

More Articles Like This