नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण पर भारत ही नहीं विदेशों में भी मचेगी धूम, अमेरिका के 22 शहरों में भारतवंशी मनाएंगे जश्न

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modi 3.O: नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले है. ऐसे में उनके तीसरे कार्यकाल को लेकर भारत के लोगों के साथ ही अमेरिका में रहने वाले भारतीय भी उत्‍साहित है. दरअसल, ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण पर अमेरिका के करीब 22 शहरों में जश्न मनाया जाएगा.

इस दौरान आने वाले शुक्रवार से लेकर रविवार तक जिन शहरों में जश्‍न मनाया जाएगा, उनमें न्यूयार्क, न्यूजर्सी सिटी, बोस्टन, टैंपा, अटलांटा, वाशिंगटन डीसी, ह्यूस्टन, डल्लास, शिकागो, लास एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को आदि शामिल है.

 दुनियाभर को दिया शक्तिशाली संदेश

वहीं, सिख फॉर अमेरिका के नेता जसदीप सिंह जस्सी ने कहा कि हाल ही में भारत में संपन्न चुनाव ने देश की सशक्त चुनावी प्रक्रिया को उजागर किया है. साथ ही दुनियाभर में लोकतंत्र की मजबूती के बारे में एक शक्तिशाली संदेश दिया है. उन्‍होंने कहा कि चुनाव परिणाम ने भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता के बारे में पश्चिमी मीडिया के संदेह को दूर किया है.

मोदी पूरे दक्षिण एशिया के स्थिरता की गारंटी

इसके अलावा, साजिद तरारप्रमुख पाकिस्तानी अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए स्थिरता की गारंटी हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर भारत की जनता को बधाई भी दी.

इसे भी पढ़ें:- US-Mexico Border: अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर प्रवासियों की संख्या में आई कमी, बाइडन की नई प्रतिबंध नीति के सफलता के संकेत

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This