पीएम मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, डोनाल्ड ट्रंप ने प्राइवेट डिनर का किया आयोजन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modi Trump Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं, जहां आज वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचते पर भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस’ में एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया.

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड से की मुलाकात

हालांकि वाशिंगटन पहुंचने पर सबसे पहले पीएम मोदी ने वहां कि नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. और दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. दोनों नेताओं की यह बातचीत आतंकवाद और उभरते खतरों से निपटने में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही. इसके बाद पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं. बता दें कि ब्लेयर हाउस व्हाइट हाउस के ठीक सामने है.

पीएम मोदी करेंगे 6 द्विपक्षीय बैठकें

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने इस यात्रा के दौरान कुल 6 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार शाम को अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा गया है. इसके बाद पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ओवल दफ्तर में मीडिया को संबोधित करेंगे और फिर पीएम मोदी अमेरिका से रवाना हो जाएंगे.

पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को दी बधाई

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ठंड के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत. भारतीय प्रवासियों ने ठंड के बावजूद वाशिंगटन डीसी में मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.’’ उन्‍होंने आगे कहा कि दोनों देश अपने लोगों के लाभ और हमारी धरती के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.साथ ही हिंदू-अमेरिकी गबार्ड को देश की शीर्ष खुफिया अधिकारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी.

इन नेताओं की मेजबानी कर चुके हैं ट्रंप

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं, जिनकी ट्रंप पिछले महीने हुए अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेजबानी कर रहे हैं. ‘व्हाइट हाउस’ में ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के एक महीने से भी कम समय के अंदर ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी की है.

इसे भी पढें:-UN की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान 6 हफ्ते में 1400 लोगों की मौत!

Latest News

समय रैना-रणवीर के बाद अब Farah Khan पर गिरी एफआईआर की गाज, होली को लेकर की अपमानजनक टिप्पणी

Farah Khan News: जहां एक तरफ इंडियाज गॉट लैटेंट (Indias Got Latent) विवाद मामले में समय रैना और रणवीर...

More Articles Like This