Modi-Zelensky: भारत में खुलेंगी यूक्रेनी कंपनियां! ‘मेड-इन-इंडिया’ को लेकर जेलेंस्की ने किया बड़ा ऐलान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modi Zelensky Meet: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार के यूक्रेन दौरे पर दुनियाभर की निगाहें बनी हुई है. दरअसल, पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात कर रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का संदेश दिया. वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन भारत में बने उत्पादों को खरीदने और कीव में भारतीय कंपनियों को खोलने की अनुमति देकर भारत के साथ जुड़ने के लिए तैयार है. साथ ही उन्‍होंने भारत में यूक्रेनी कंपनियों को स्थापित करने की भी इच्छा जाहिर की.

भारत से आर्थिक संबंध जोड़ने को तैयार

  • राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन भारत में निर्मित उत्पादों को खरीदकर और भारतीय कंपनियों को कीव में खोलने की अनुमति देकर भारत के साथ सीधे जुड़ने के लिए तैयार है.
  • कीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने मेड-इन-इंडिया उत्पाद खरीदने पर भी सहमति जताई.
  • उन्‍होंने कहा कि हम आपकी कंपनियों को कीव में खोलने के लिए तैयार हैं और हम भारत में अपनी कंपनियां खोलने के लिए इच्‍छुक हैं.

भारत आने के निमंत्रण पर बोले जेलेंस्की

ऐसे में ही भारतीय विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने बताया कि पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ये वार्ता के दौरान उन्‍हें भारत आने का निमंत्रण दिया है. जिसे लेकर जेलेंस्‍की ने कहा कि मेरी भारत यात्रा की योजना है, क्योंकि जब आप साझेदारी, रणनीतिक साझेदारी शुरू करते हैं और आप कुछ संवाद शुरू करते हैं तो मुझे लगता है कि आपको समय बर्बाद किए बिना मिलते रहना चाहिए.

मेरे पास भारत जैसे देश देखने का समय नहीं…

उन्‍होंने कहा कि यदि हमारी मुलाकात भारत में होगी, तो मुझे खुशी होगी. मैंने आपके बड़े और महान देश के बारे में बहुत कुछ पढ़ा है, जो बेहद ही दिलचस्प है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि अभी मेरे पास भारत जैसे देश को देखने का समय नहीं होगा. उन्‍होंने कहा कि यह अफसोस की बात है, क्योंकि युद्ध के दौरान मेरे पास देखने और समझने का समय नहीं है.

इसे भी पढें:-यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का रूस को सीधी चुनौती, दुनिया तेल खरीदना ही बंद कर दे तो क्या करेंगे पुतिन

Latest News

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया हमला, एक शख्स की मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं....

More Articles Like This