लंदन में विमोचि‍त हुई पीएम मोदी पर लिखी किताब ‘मोडायलॉग’, जानिए इसमें क्या है खास

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modialog Released: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई पुस्‍तक ‘मोडायलॉग’ का बुधवार को लंदन के नेहरू सेंटर में विमोचन किया गया, जिसमें पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास पथ को दर्शाने वाली गाथा के बारे में बताया गया है. पीएम मोदी के इस किताब में उनके रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्‍यम से उनकी संचार रणनीति पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.

बता दें कि इस किताब (‘मोडायलॉग: कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत) को डॉ.अश्विन फर्नांडीस ने लिखा है, इसमें कुल 33 अध्याय हैं. इस पुस्‍तक में नवाचार और उद्यमशीलता से लेकर स्थिरता एवं शिक्षा तक विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है.

आशा और प्रेरणा का प्रतीक

लंदन में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने समावेशिता और प्रगति पर प्रकाश डालने के लिए मुख्य भाषण दिया. उन्‍होंने कहा कि ‘‘मन की बात (कार्यक्रम) वैश्विक मंच पर भारत की प्रगति को दर्शाते हुए आशा और प्रेरणा का प्रतीक रहा है, जो यह दर्शता है कि संवाद किस तरह एकजुट कर सकता है, प्रेरित कर सकता है और कार्रवाई को आगे बढ़ा सकता है.

पीएम मोदी की संचार शैली की सराहना

पीएम मोदी पर आधारित इस किताब में उनकी संचार शैली की भी सराहना की गई है. इस पुस्‍तक के लेखक और क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स वैश्विक विश्वविद्यालय रैंकिंग के कार्यकारी निदेशक डॉ.फर्नांडीस ने कहा कि उनकी पुस्तक प्रधानमंत्री की संचार शैली के प्रतिबिंब से कहीं अधिक है. यह हमारे देश की सामूहिक आवाज़ का प्रतिनिधित्व है. साथ ही सहयोग, लचीलेपन और आशा की भावना को समाहित करती है जो विकसित भारत बनने की दिशा में भारत की यात्रा को परिभाषित करती है.

इसे भी पढें:-दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने के बाद मिली थोड़ी राहत, 400 के नीचे आया सूचकांक, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

 

Latest News

राजस्थान: जालोर जिले में स्कूल की दीवार गिरी, 4 मजदूर दबे, 3 की मौत

Jalore School Wall Collapse: राजस्थान के जालौर में हादसा हुआ है. यहां पोषाणा गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में...

More Articles Like This

Exit mobile version