Mohamed Muizzu India Visit: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के पांच दिवसीय दौरे से गुरूवार को वापस अपने मुल्क लौट गए है. इस साल ये दूसरी बार था जब चीन समर्थक मुइज्जू भारत दौरे पर आए थें. इस दौरान उन्होंने आर्थिक सहायता देने और मुश्किल समय में सपोर्ट करने के लिए भारत का आभार जताया है. साथ ही दोनों देशों के बीच करेंसी एक्सचेंज को लेकर एक समझौता पर साइन किया गया, जिसके तहत मालदीव में सड़क, पोर्ट, स्कूल और घर बनाने पर पैसे खर्च किया जाएगा.
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपनी राजकीय यात्रा के दौरान भारत के साथ रिश्तों को सुधारने पर काफी जोर दिया. वहीं, 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (41 करोड़) के ट्रेजरी बिल के समय को बढ़ाने के लिए भारत का धन्यवाद भी किया है. इस दौरान भारत और मालदीव के बीच कई नए समझौते भी हुए, जिसे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
भारत-मालदीव के बीच हुए प्रमुख समझौते
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव में रुपे कार्ड की शुरुआत करने के साथ ही हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए रनवे का उद्घाटन किया. इसके अलावा, दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की खासकर आर्थिक और समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में.
- रुपे कार्ड की शुरुआत:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव में रुपे कार्ड की शुरुआत की, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार और यात्रा के क्षेत्र में सहूलियत मिलेगी.
- हनीमाधू इंटरनेशनल एयरपोर्ट रनवे:- हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए रनवे का उद्घाटन मालदीव में हवाई यातायात और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों का प्रतीक होगा.
- समुद्री सुरक्षा साझेदारी:- इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने “व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी” पर सहमति जताई, जो द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करेगा. ये फैसला हिंद महासागर क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है.
- आर्थिक सहयोग:- वहीं, भारत ने मालदीव को 40 करोड़ डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही 3,000 करोड़ रुपये की मुद्रा अदली-बदली के समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह मालदीव को पैसों की कमी से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित होगा.
- सोशल हाउसिंग प्रोजेक्ट:- भारत ने हुलहुमाले में 700 सोशल हाउसिंग यूनिट का निर्माण पूरा कर मालदीव को सौंपा, जो एक्जिम बैंक की क्रेता लोन सुविधाओं के तहत बनाया गया था.
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भयानक हमला, बंदूकधारियों ने कोयला खदान को बनाया निशाना, 20 की मौत, 7 घायल