Mohammad Deif: इजरायल ने हाल ही में कहा था कि उसके एक हमले में हमास का सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ माया गया है, लेकिन वो अभी जिंदा है इस बात का दावा हमास के ही एक सीनियर अधिकारी ने किया है. हमास के वरिष्ट अधिकारी ओसामा हमदान ने कहा मोहम्मद दीफ ठीक हैं, जो इजरायल के दावों के ठीक उल्टा है. दरअसल, 1 अगस्त को इजरायल ने खुफिया सूत्रों के आधार पर दीफ के मारे जाने की पुष्टि की थी.
90 फिलिस्तीनियों की मौत
ओसामा हमदान ने कहा कि इजरायल ने मोहम्मद दीफ के मारे जाने की खबर झूठी खबर फैलाई, जिससे उस दिन के नरसंहार को उचित ठहराया जा सके. वहीं, हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि 13 जुलाई को खान यूनिस में हुई बमबारी में 90 फिलिस्तीनियों की मौत हुई थी जबकि 289 लोग घायल हुए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यह हमला खान यूनिस के अल-मवासी जिले में विस्थापित लोगों के झुग्गियों पर किया गया था.
हमास ने खारिज किया इजरायली दावा
हालांकि जब इजरायली सेना द्वारा मोहम्मद दीफ के मौत का दावा किया था उस वक्त भी हमास ने उसके दावे को बकवास बताते हुए खारिज कर दिया था. हमास के उप प्रमुख खलील अल-हय्या ने गाजा में अल जजीरा अरबी से कहा था कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू झूठी जीत की घोषणा करना चाहते हैं. दीफ को निशाना बनाना यह इजरायल का झूठा दावा है.
इसे भी पढें:-India Made Kamikaze Drone: भारत को रक्षा क्षेत्र में मिली बड़ी कामयाबी, लैब में बना स्वदेशी ‘कामिकेज ड्रोन’