World Update: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, मोनाको एनर्जी बोट चैलेंज प्रतियोगिता में जीते तीन अवार्ड

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monaco Energy Boat Challenge competition: 11वें मोनाको एनर्जी बोट चैलेंज प्रतियोगिता में भारतीय टीम सी शक्ति ने तीन अवार्ड्स जीतकर इंतिहास रच दिया है. इन अवॉर्डो में एक इनोवेशन अवार्ड, डिजाइन और संचार अवार्ड शामिल है. यह लगातार तीसरी बार है जब भारतीय टीम ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अवार्ड्स जीते है.

दुनिया का अनूठा मोटर बोटिंग इवेंट

आपको बता दें कि मोनाको एनर्जी बोट चैलेंज दुनिया में एक अनूठा मोटर बोटिंग इवेंट है. इस इवेंट का उद्देश्य वैकल्पिक ऊर्जा के जरिए एक स्थायी भविष्य बनाना है. इस इवेंट का आयोजन मोनाको के प्रिंस अल्बर्ट द्वितीय फाउंडेशन के सहयोग से यॉट क्लब डी मोनाको द्वारा किया जाता है. इस आयोजन ने दुनियाभर के स्कूलों और विश्वविद्यालयों के युवा इंजीनियरों को साथ लाया जाता है, जिससे उन्हें नौकायन उद्योग के प्रमुख खिलाड़ियों के संपर्क में लाया जाए.

Monaco Energy Boat Challenge प्रतियोगिता का उद्देश्य

मोनाको एनर्जी बोट चैलेंज प्रतियोगिता का उद्देश्य उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना, उन्हें वैकल्पिक, पर्यावरण-अनुकूल प्रणोदन प्रणाली विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें अपने ज्ञान को साझा करने के लिए आमंत्रित करना है, ताकि भविष्य के इंजीनियरों और उद्योग के नेताओं के बीच समन्वय स्‍थापित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें:-US Election 2024: सर्वशक्तिमान ईश्वर ही रेस से कर सकते हैं बाहर… जो बाइडेन का बड़ा बयान

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This