Monkey Pox: दुनियाभर में फैल रहा ये मंकीपॉक्स, हाई रिस्क पर हैं अफ्रीका के 34 देश; WHO ने दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monkey Pox: अफ्रीका में एम पॉक्स तेजी से फैल रहा है, इस बीमारी को मंकीपॉक्‍स के नाम से भी जाना जाता है. यह वायरस अब दुनियाभर के लिए खतरा बन रहा है, जिसे लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी चेतावनी जारी की है. उन्‍होंने कहा है कि यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और जल्द ही पांडेमिक का रूप ले सकता है.

दरअसल, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम गेब्रेसस ने इसे लेकर विनियमन आपातकालीन समिति की बैठक रखी है. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि शुरुआत में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में डिटेक्ट हुआ था, लेकिन अब इसके मरीज युगांडा और केन्या में भी दिखाई दे रहे हैं. WHO के महानिदेशक टेड्रोस ने बताया कि मंकी पॉक्स जैसा संक्रमण न हो इसके लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन अफ्रीका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

अफ्रीका के 34 देश में डिटेक्ट हुआ मंकी पॉक्स

वहीं, अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बताया कि यह मंकी पॉक्स अफ्रीका के 34 देश में डिटेक्ट हुआ हैं और यह सभी देश हाई रिस्क पर बने हुए है. उन्‍होंने बताया कि इस साल की शुरुआत में अफ्रीका के कांगो से 14,000 से ज्यादा मामले मंकी पॉक्स के सामने आए थे,जिसमें अब तक 511 मौतें हो चुकी है.  वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के एम मंकीपॉक्स पर्यवेक्षक रोजामुंड लुईस ने बताया कि मंकी पॉक्स दो प्रकार का है. पहला- क्लेड 1 (कांगो बेसिन क्लेड) और दूसरा- क्लेड 2 (पश्चिमी अफ्रीकी क्लेड).

मंकी पॉक्स के लक्षण  

आपको बता दें कि यह वायरस जानवरों से इंसानों में और इंसानों से एक दूसरे के संपर्क से फैलता है. यह वायरस शरीर में दो-चार हफ्तों के लिए रहता है. गौर करने वाली बात ये है कि मंकी पॉक्स के लक्षण जल्दी दिखते नहीं हैं. इस संक्रमण से ग्रसित होने के 1 से 2 हफ्ते बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते है. जिसमें बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, शरीर पर दाने निकल जाना, थकान और पीठ दर्द, निमोनिया, उल्टी, खाना निगलने में कठिनाई, नजर में कमजोरी हो सकती है.

ऐसे करें बचाव

मंकी पॉक्स से बचाव के लिए संक्रमित जानवरों या व्यक्तियों से संपर्क बनाने से बचें. स्वच्छता का ध्यान रखें. जिस जगह संक्रमण फैला हो, उस जगह सुरक्षात्मक कपड़े पहनें. मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने पर तरल पदार्थ का सेवन जरूर करें.

इसे भी पढें:-‘देश नहीं छोड़ेंगे…यह किसी के बाप का नहीं…’, बांग्लादेश में हिंदुओं का फूटा गुस्सा, नई सरकार को दिया अल्टीमेटम

Latest News

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया हमला, एक शख्स की मौत

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं....

More Articles Like This