Monkeypox Virus In Pakistan: अफ्रीका के बाद अब पाकिस्तान में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, जानिए कितना खतरनाक है ये वायरस

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Monkeypox Virus In Pakistan: अफ्रीका के बाद अब मंकीपॉक्स वायरस के मामले में दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान में भी अब इस वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. 16 अगस्त, शुक्रवार को पाकिस्तान में मंकीपॉक्स के 3 मामले सामने आए हैं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. वहीं, इस वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जाहिर की है और इसे पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस खतरनाक वायरस से जुड़ी सभी जरूरी बातें…

भारत की भी बढ़ी टेंशन

मंकीपॉक्स वायरस के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए WHO ने दुनियाभर में अलर्ट जारी किया है. इस खतरनाक वायरस ने पहले अफ्रीकी देशों में अपना कहर बरपाया, लेकिन अब इसने दुनियाभर के कई हिस्सों में पैर पसारना शुरू कर दिया है. बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान में इसके 3 मामले सामने आए हैं, जिसने भारत की भी टेंशन बढ़ा दी है. फिलहाल पाकिस्‍तान में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

क्या है मंकीपॉक्स वायरस?

मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी है, जो इस वायरस से होती है. ये वायरस सबसे पहले बंदरों में पाया गया था. इसलिए इस बीमारी का नाम मंकीपॉक्स रखा गया. ये वायरस बंदरों से इंसानों में फैलता है और इसके लक्षण स्मॉलपॉक्स जैसे ही होते हैं. ये वायरस जानवरों के काटने या खरोंचने से फैलता है.

कितना खतरनाक है मंकीपॉक्स?

मंकीपॉक्स वायरस स्मॉलपॉक्स की तुलना में कम खतरनाक होता है. लेकिन अगर सही समय पर इसका इलाज नहीं हुआ तो स्थिति खराब हो सकती है. इस वायरस से संक्रमित होने पर 1-10% लोगों की मौत हो सकती है. हालांकि, अफ्रीका में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण ये वायरस खतरनाक साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में सब सुरक्षित, अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरें बढ़ा-चढ़ाकर बताई गईं; यूनुस का बड़ा दावा

मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण

  • बुखार
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • पीठ में दर्द
  • ठंड लगना
  • थकान
  • चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर लाल चकत्ते

ऐसे करें बचाव

  • संक्रमित जानवरों और लोगों से दूरी बनाएं.
  • हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं.
  • मास्क पहनें और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
  • अपने सामान और कपड़ों को साफ रखें.
  • स्वास्थ्य समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

More Articles Like This

Exit mobile version