Nepal Landslide: नेपाल में बारिश का कहर; सात लोगों की मौत, लैंडस्लाइड में बहे घर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal Landslide: इस दिनों नेपाल में हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है. ऐसे में ही पश्चिमी नेपाल में बारिश के चलते लगातार दो बार लैंडस्लाइड हुई, जिसमें सात लोगों की जान चली गई. इसकी जानकारी स्‍थानीय अधिकारियों ने दी है.

उन्‍होंने बताया कि गुल्मी जिले के मलिका ग्रामीण नगर पालिका में भारी बारिश के कारण हुई लैंडस्लाइड में एक घर के बह गया, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. फिलहाल सभी सदस्‍यों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

Nepal Landslide: 34 पर पहुंचा मौत का आकड़ा

वहीं, जिला पुलिस के प्रवक्ता इंद्र बहादुर राणा ने बताया कि स्यांगजा जिले के फेदिखोला ग्रामीण नगर पालिका में हुए लैंडस्लाइड में भी एक मां और बेटी की मौत हो गई. दरअसल, नेपाल में 10 जून को मानसून का मौसम शुरू हुआ था. लेकिन म‍हीने भर से कम समय में ही बारिश से होने वाले मौतों का आकड़ा 34 तक पहुंच गया है.

दो भारतीयों की मौत

वहीं, इससे पहले दक्षिणी नेपाल में हुए एक सड़क हादसे में दो भारतीयों की मौत हो गई थी. ये दोनों भारतीय बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले थे. जिनकी पहचान तमन्ना शेख (35) और इरफान आलम (21) के रूप में हुई थी. इस हादसे की जानकारी देते हुए नेपाल पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्‍त हुआ जब उनकी कार पूर्वी पश्चिम राजमार्ग के साथ चंद्रनिगाहपुर खंड में एक पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई.

इसे भी पढ़ें:-  Russia Ukraine War: कब खत्म होगा रूस-यूक्रेन का युद्ध? जानिए क्या कह रहे पुतिन और जेलेंस्की…

More Articles Like This

Exit mobile version