Suchir Balaji Death: अमेरिका के सैनफ्रांसिस्को में भारतीय-अमेरिकी टेक इंजीनियर सुचिर बालाजी की मौत पर उनकी मां ने सवाल खड़े किए है. सुचिर बालाजी की मां अपने बेटे की हत्या करार देते हुए एफबीआई जांच की मांग की है. इस पर टेक अरबपति एलन ने भी समर्थन किया है.
बुकानन स्ट्रीट में अपार्टमेंट में मिला शव
दरअसल, 26 साल के भारतीय अमेरिकी और ओपन एआई व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी का शव 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में बुकानन स्ट्रीट में उनके अपार्टमेंट में मिला था. सैन फ्रांसिस्को पुलिस और मेडिकल परीक्षक के ऑफिस ने उनकी मृत्यु का कारण आत्महत्या बताया था.
This doesn’t seem like a suicide
— Elon Musk (@elonmusk) December 29, 2024
बालाजी की मां ने लिखा पोस्ट
सुचिर बालाजी की मां पूर्णिमा रामाराव ने अपने बेटे की मौत पर न्याय की गुहार लगाते हुए एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने दिग्गज अरबपति एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी टेक उद्यमी विवेक रामास्वामी को भी टैग किया है. रविवार को उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमने प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर को काम पर रखा और मौत के कारण जानने के लिए दूसरा शव परीक्षण कराया. परीक्षण पुलिस द्वारा बताए गए मौत के कारण की पुष्टि नहीं करता है. सुचिर के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ हुई थी, बाथरूम में निशान थे और खून के धब्बों के आधार पर ऐसा लग रहा है कि किसी ने बाथरूम में उसे मारा था.
सुचिर की मौत पर बोले एलन मस्क
बालाजी की मां ने पोस्ट में यह भी लिखा कि ‘यह निर्ममता से की गई हत्या है जिसे अधिकारियों ने सुसाइड बताया है. सैनफ्रांसिस्कों सिटी में लॉबी हमें न्याय पाने से नहीं रोक सकती. हम एफबीआई जांच की मांग करते हैं.” उनकी पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया. इसके साथ ही एलन मस्क ने भी अपना विचार बताते हुए कहा कि ”यह आत्महत्या जैसा नहीं लगता.”
बालाजी के पिता ने क्या बताया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुचिर बालाजी के पिता बालाजी राममूर्ति ने कैलिफोर्निया के मिलपिटास में अपने बेटे के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. इस सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को उससे बात करने वाले वह आखिरी व्यक्ति थे. 15 मिनट की कॉल के दौरान, उन्होंने लॉस एंजिल्स की अपनी यात्रा के बारे में बात की बेटे के जन्मदिन के जश्न का हिस्सा थी. गार्जियन के पिता राममूर्ति के हवाले से लिखा, कि ”वह (सुचिर बालाजी) एलए में था और अच्छा समय व्यतीत कर रहा था. इसलिए उसने हमें सभी तस्वीरें भेजीं…वह अच्छे मूड में था.”
ये भी पढ़ें :- स्कॉटलैंड की एक नदी में मिला भारतीय छात्रा का शव, कई हफ्ते से थी लापता