तिब्बत में आए भूकंप का पर्यटकों पर प्रभाव, चीन ने Mount Everest के रमणीय क्षेत्रों को किया बंद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mount Everest: चीन ने तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के डिंगरी काउंटी में आये भूकंप के बाद माउंट एवरेस्ट के अपने हिस्से के रमणीय क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया. बता दें कि माउंट एवरेस्ट को माउंट क्यूमोलंगमा के नाम से भी जाना जाता है.

दरअसल, डिंगरी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी का आधार शिविर है. फिलहाल, मंगलवार की सुबह इस क्षेत्र में आए भूकंप के बाद कर्मचारी और पर्यटक सुरक्षित हैं. बता दें कि बीजिंग के समयानुसार यह भूकंप मंगलवार की सुबह 9:05 बजे आया था, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 से अधिक घायल हुए है.

होटल और आस-पास के इलाके बरकरार

डिंगरी संस्कृति और पर्यटन ब्यूरो के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दर्शनीय क्षेत्र में होटल की इमारतें और आस-पास के इलाके बरकरार हैं, लेकिन डिंगरी में स्थित चीनी विज्ञान अकादमी के वायुमंडलीय और पर्यावरण अनुसंधान के लिए क्यूमोलंगमा स्टेशन में बिजली बाधित है बावजूद इसके सुविधाएं अच्छी स्थिति में हैं.

शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

बता दें कि चीन-नेपाल सीमा पर स्थित, माउंट क्यूमोलंगमा 8,840 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर है, जिसका उत्तरी भाग तिब्बत में स्थित है, जिसे चीन जिजांग कहता है. वहीं, मौसम के पूर्वानुमान से पता चला कि डिंगरी का तापमान शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर शून्य तक था. रिपोर्ट के मुताबिक, माउंट क्यूमोलंगमा के चीनी हिस्से में 2024 में 13,764 विदेशी पर्यटक आए, जो 2023 में दर्ज की गई संख्या से दोगुने से भी अधिक हैं. वहीं, काउंटी ब्यूरो ऑफ कल्चर एंड टूरिज्म के अनुसार, अधिकतर पर्यटक सिंगापुर, मलेशिया, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों से थे.

इसे भी पढें:-Ashwini Vaishnaw: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुलियों और यात्रियों के लिए किया बड़ा ऐलान, टैक्सी-ऑटो वालों की भी बल्ले-बल्ले

 

Latest News

Dehradun: जंगल में गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला

Dehradun: देहरादून से दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है. यहां बुधवार को अपर जौलीग्रांट के वार्ड नंबर-5...

More Articles Like This

Exit mobile version