Mount Everest: चीन ने शनिवार को तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में माउंट एवरेस्ट के मनोरम इलाके को फिर से खोल दिया. दरअसल, एवरेस्ट के इस इलाके को जनवरी में आए भुकंप के बाद बंद कर दिया गया था.
बता दें कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी के उत्तरी आधार शिविर डिंगरी में जनवरी महीने के शुरुआत में ही 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 126 लोगों की मौत हो गई थी और 188 अन्य घायल हुए थे. इसके बाद 7 जनवरी को इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया था.
इलाके को खोलने के लिए सुरक्षित स्थितियां मौजूद
तिब्बती में माउंट एवरेस्ट को ‘माउंट क्यूमोलंगमा’ के नाम से भी जाना जाता है, जो चीन और नेपाल के बीच सीमा का हिस्सा है. चीनी विज्ञान अकादमी के अंतर्गत माउंट क्यूमोलांगमा वायुमंडल एवं पर्यावरण अवलोकन और अनुसंधान स्टेशन के निदेशक मा वेकियांग ने बताया कि माउंट एवरेस्ट क्षेत्र भूकंप से प्रभावित नहीं हुआ था और कोई हिमस्खलन या भूवैज्ञानिक परिवर्तन नहीं देखा गया था. इससे पता चलता है कि इस सुंदर क्षेत्र को फिर से खोलने के लिए आवश्यक सुरक्षित स्थितियां मौजूद हैं.
इसे भी पढें:-US: एलन मस्क के खिलाफ टेस्ला के शोरूम के बाहर प्रदर्शन, कार बिक्री को प्रभावित करना है मकसद