Musk vs Maduro: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में 28 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की जीत के बाद से ही प्रदर्शन और हिंसा का दौर शुरू हो गया. दरअसल विपक्ष ने मादुरो की जीत को मानने से इनकार करते हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. चुनावी मुद्दे को लेकर वेनेजुएला और टेस्ला सीईओ व एक्स के मालिक एलन मस्क के बीच दुश्मनी बढ़ गई है. दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद ही टेस्ला सीईओ मस्क ने निकोलस मादुरों की कड़ी आलोचना की थी. ऐसे में राष्ट्रपति मादुरो ने नेशनल टीवी पर एलन मस्क को लड़ने की चुनौती दे डाली. वहीं अब एलन मस्क ने निकोलस मादुरो की चुनौती को स्वीकार कर लिया है.
I'm putting my money on Elon. He's a towering figure and has the mindset of a honey badger! https://t.co/KQmVhVXPOx
— Gad Saad (@GadSaad) July 31, 2024
जानें क्यों हुई मस्क और मादुरो में तनातनी?
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एलन मस्क पर वेनेजुएला के खिलाफ हमले का आरोप लगाया है. साथ ही मादुरो ने वेनेजुएला के नेशनल इलेक्टोरल काउंसिल (NEC) में कथित कंप्यूटर हैकिंग के पीछे भी एलन मस्क का हाथ बताया है. बता दें कि हाल ही में NEC ने राष्ट्रपति चुनाव में विस्तृत डेटा प्रदान किए बिना निकोलस मादुरो को विजेता बना दिया है. इस राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के आरोप लग रहे हैं. मादुरो ने सार्वजनिक रूप से कहा कि हमारे नए कट्टर दुश्मन, मशहूर एलन मस्क, क्या तुम लड़ना चाहते हो? चलो यह करते हैं. एलन मस्क, मैं तैयार हूं. मैं नहीं डरता, आओ लड़ें, जहां भी तुम कहो.
If I win, he resigns as dictator of Venezuela.
If he wins, I give him a free ride to Mars.
— Elon Musk (@elonmusk) July 31, 2024
एलन मस्क ने बताई लड़ाई की शर्त
वहीं एलन मस्क ने एक्स पर बताया है कि निकोलस मादुरो एक बड़े व्यक्ति हैं और संभवतः लड़ना जानते हैं. इसलिए सच में यह लड़ाई होने वाली है. इसलिए मस्क ने शर्त रखते हुए कहा कि अगर मैं जीत गया तो मादुरो वेनेजुएला के तानाशाह पद से इस्तीफा देंगे. यदि मादुरो की जीत होती है तो मस्क उन्हें मंगल ग्रह की फ्री में यात्रा कराएंगे.
चुनाव नतीजे के बाद निशाने पर मादुरो
बता दें कि वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस मादुरो के जीत के बाद से ही राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. इसी बीच एलन मस्क और मादुरो के बीच दुश्मनी बढ़ गई है. मादुरो को एक समाजवादी तो वहीं, मस्क को पूंजीवादी व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। दोनों में काफी वैचारिक टकराव भी है.
ये भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप का कमला हैरिस पर बड़ा हमला, अब नस्लीय पहचान को लेकर खड़ा किया सवाल