Musk-Zilis Relation: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले के डिनर में दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क के साथ नजर आईं टेक एक्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस काफी सुर्खियों में हैं. हालांकि 38 साल की शिवोन जिलिस आम तौर पर सुर्खियों से दूर रहती हैं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ उनका रिश्ता अभी तक साफ नहीं किया गया है, लेकिन मस्क उनके तीन बच्चों के पिता हैं. वायरल तस्वीरें में से एक में जिलिस जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज, इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर जैसी कुछ हस्तियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रही है.
कथित तौर पर ऐसा पहली बार हुआ जब जिलिस को मस्क के साथ इतने हाई-प्रोफाइल माहौल में देखा गया. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वह इससे पहले 2024 में ट्रंप के फिर से चुने जाने के बाद मार-ए-लागो में एक ब्लैक-टाई गाला में शामिल हुई थीं, लेकिन जब एलन मस्क अपनी बेटी एज्योर के साथ पोज दे रहे थे, तब जिलिस बैकग्राउंड में ही रही थीं.
After New Year’s, at President Trump’s ultra-elegant candlelight dinner last night, Shivon Zilis was once again seen alongside Elon Musk ✨
You, who know everything—are they in an official relationship? Because these high-profile appearances speak volumespic.twitter.com/w7ZENWbiuD
— Mambo Italiano (@mamboitaliano__) January 20, 2025
बच्चों को जन्म देने के लिए मस्क ने किया प्रोत्साहित
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार वाल्टर इसाकसन की 2023 में प्रकाशित किताब ‘एलोन मस्क’ में शिवोन ने कहा कि एलन मस्क ने उन्हें बच्चों को जन्म देने के लिए प्रोत्साहित किया. जिलिस ने किताब में कहा कि वह वास्तव में चाहते हैं कि स्मार्ट लोग बच्चे पैदा करें, इसलिए उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
जानें कौन हैं शिवोन जिलिस
कनाडा के ओंटारियो में जन्मी शिवोन जिलिस येल विश्वविद्यालय से स्नातक हैं. उन्होंने कला, अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की है. जिलिस का भारत से भी कनेक्शन है, क्योंकि उनकी मां पंजाबी हैं जबकि पिता कनाडाई हैं. मस्क के साथ जिलिस की तीन संतानें हैं, जिनमें दो जुड़वां बच्चे हैं. वह एलन मस्क के ब्रेन चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक में एक टॉप कर्मचारी हैं और ओपनएआई की एक सलाहकार भी हैं. साल 2017 में कंपनी में शामिल हुई जिलिस न्यूरालिंक की ऑपरेशन और स्पेशल प्रोजेक्ट की डायरेक्टर हैं.
ये भी पढ़ें :- इस मुस्लिम देश के हाथ लगा नीले सोने का खजाना, अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती