Iraq Oil Discovery: मुस्लिम देश इराक में कच्चे तेल यानी नीला सोना का एक बड़ा भंडार मिला है. इराकी मिडलैंड ऑइल कंपनी (IMOC) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वी बगदाद में भारी मात्रा में तेल का भंडार खोजा गया है. इससे इराक के तेल भंडार में 2 अरब बैरल से अधिक नया तेल जुड़ने की उम्मीद है. आईएमओसी के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद यासीन हसन ने बताया है कि शुरुआती परीक्षणों में इस कुएं से हर रोज 5,000 बैरल कच्चा तेल निकल रहा है. यह खोज इराक की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यह खोज इराक की इकोनॉमी को ताकत दे सकती है.
2 अरब बैरल के भंडार वाले तेल की खोज
देश की कमाई का 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा कच्चे तेल के निर्यात से आता है. बता दें कि इराकी मिडलैंड ऑयल कंपनी (IMOC) सरकारी कंपनी है. आईएमओसी ने 2 अरब बैरल के संभावित भंडार वाले तेल की खोज का खुलासा करते हुए कहा कि यह देश के लिए रणनीतिक रूप से अहम है. इससे ना केवल देश का तेल भंडार बढ़ेगा, बल्कि उत्पादन क्षमता भी बढ़ोत्तरी होगी. मोहम्मद यासीन हसन के मुताबिक, ‘यह खोज रणनीतिक महत्व रखती है क्योंकि यह देश के तेल भंडार को बढ़ाती है और इराक की उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाती है.’
इराक की जमीन में तेल का खजाना!
मालूम हो कि इराक पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का मेंबर है. पहले से ही इराक 145 अरब बैरल से ज्यादा तेल भंडार वाला देश है. इस देश की इकोनॉमी मुख्य रूप से कच्चे तेल के निर्यात पर निर्भर है. दो अरब बैरल तेल मिलने से इराक की आर्थिक स्थिति में मजबूती आ सकती है. विशेषज्ञ के मुताबिक, यह खोज वास्तव में बहुत बड़ी है और इराक के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. इससे इराक की क्षेत्रीय ताकत में भी बढ़ोत्तरी होगी.
ये भी पढ़ें :- अंतरिक्ष में मिले 138 एस्टेरॉयड, इन ग्रहों के बीच काट रहे चक्कर, पृथ्वी को है खतरा?