Muslim World League: इजरायल एक बार फिर से गाजा में हमले तेज कर दिए हैं. आसमान से लेकर ग्राउंड तक हर तरह इजरायल गाजा पर कहर बनकर टूट रही है. इन्हीं हमलों के बीच हमास के डिप्टी कमांडर एहमत सलमान को भी मार गिराने जाने का दावा किया गया है. इजरायल ने गाजा में तबाही का नया ऑपरेशन शुरू किया है, जिसके तहत वो चुन चुन कर हमास के ठिकानों को टारगेट कर रही है. इजरायल के हमले में अब तक 900 से भी ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिसकी निंदा पूरी दुनिया में हो रही है.
इजरायल के ताजा हमले को लेकर दुनियाभर के लोगों गुस्से की लहर पैदा हो गई है. ऐसे में गाजा में इन हमलों और उनको विस्थापित करने की इजरायली मंशा के विरोध में मुस्लिम वर्ल्ड लीग (एमडब्ल्यूएल) ने बयान जारी किया है. साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानूनों का उल्लंघन बताया है.
मुस्लिम वर्ल्ड लीग का कड़ा विरोध
एमडब्ल्यूएल ने गाजा पट्टी से फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने के उद्देश्य से एक एजेंसी की स्थापना के संबंध में इजरायली कब्जे वाली सरकार की घोषणा तथा पश्चिमी तट में 13 अवैध बस्तियों को वैध बनाने की तैयारी के लिए अलग करने के निर्णय की निंदा की है.
दरअसल, एक आधिकारिक बयान में एमडब्ल्यूएल के महासचिव और मुस्लिम विद्वानों के संगठन के अध्यक्ष शेख डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा ने इन कार्रवाइयों की निंदा करते हुए कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानूनों का बर्बर उल्लंघन है. इसके ससाथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि इस तरह के उपाय जानबूझकर शांतिपूर्ण समाधान की सभी संभावनाओं को कमजोर करते हैं और न्यायपूर्ण और व्यापक शांति प्राप्त करने के प्रयासों में बाधा डालते हैं, जो क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करता है.
इजरायली हमलों में मारे गए सैकड़ों लोग
बता दें कि इजरायल द्वारा किए गए हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. वहीं, इजरायली सेना ने पत्थर फेंकने के आरोप में फिलिस्तीनी फिल्म निर्माता को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बल्लाल का नाम लिए बिना, मासाफर यट्टा क्षेत्र में तीन फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि इसने आतंकवादियों द्वारा इजरायली निवासियों पर पत्थर फेंकने के बाद तनाव को कम करने के लिए सैनिकों को सुस्या गांव में भेजा. लेकिन आतंकवादियों ने सैनिकों और पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप तीन फिलिस्तीनी और एक इजरायली को गिरफ्तार कर लिया गया.