Myanmar Earthquake: म्यांमार में एक बार फिर भूकंप से धरती कांप उठी है. यूएसजीएस के अनुसार, रविवार को मांडले शहर के पास 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. मालूम हो कि इससे पहले शुक्रवार को म्यांमार में विनाशकारी भूकंप आया था. शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता वाले भीषण भूकंप के बाद बचाव कार्य अभी भी जारी है. मृतकों की संख्या बढ़कर 1,600 के पार हो गई है. वहीं घायलों की संख्या 3,408 बताई जा रही है. जबकि 139 अन्य लापता बताए जा रहे हैं. आज भूकंप महसूस होते ही लोग डर से चीखते हुए सड़कों पर आ गए.
म्यांमार में लगातार भूकंप के झटके
भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. आज दोपहर आए भूकंप से पहले, शुक्रवार को आए बड़े झटके के बाद शनिवार शाम तक कम से कम पांच और झटके महसूस किए गए. इनमें से सबसे तेज़ झटका 6.4 तीव्रता का था. लगातार भूकंप आने से लोग दहशत में हैं और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. बता दें कि म्यांमार भूकंप के खतरे वाले क्षेत्र में आता है क्योंकि यह सागाइंग फॉल्ट पर स्थित है. यह फॉल्ट इंडिया प्लेट और सुंडा प्लेट को अलग करता है, जिससे यहां बार-बार भूकंप आते हैं.
’40 टन सहायता सामग्री लेकर दो जहाज रवाना‘
शुक्रवार को विनाशकारी भूकंप की चपेट में आए म्यांमार की मदद के लिए भारत हर संभव मदद करने में लगा है. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शुक्रवार को जानकारी दी कि 40 टन सहायता सामग्री लेकर दो जहाज पड़ोसी मुल्क के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने लिखा, “ऑपरेशन ब्रह्मा, आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह की ओर बढ़ रवाना.”
ये भी पढ़ें :- एलन मस्क छोड़ेंगे राष्ट्रपति ट्रंप का साथ, DOGE टीम से देंगे इस्तीफा