Myanmar Earthquake: म्यांमार में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप के झटके म्यांमार की राजधानी के पास दोपहर 2.50 बजे के आसपास महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, देश में आए इस ताजे भूकंप की तीव्रता 5.1 थी. वहीं, इसकी गहराई धरती के 10 किलोमीटर नीचे थी.
इस दौरान गनीमत की बता ये है कि इस ताजा झटकों की वजह से नुकसान या किसी के हताहत होने कोई खबर नहीं है. हालांकि इससे एक दिन पहले देश में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई है, शुक्रवार को आए इस में एक हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है, जबकि कई हजार लोग घायल हुए है.वहीं सैंकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं.
भारत सहित पांच देशों में भूकंप से कांपी धरती
अचानक आई इस आपदा के बाद म्यांमार ने आपातकाल लगा दिया गया है. इस भंयकर भूकंप का असर सिर्फ म्यांमार पर ही न,हीं बल्कि आसपास के देशों में भी देखने को मिला है. म्यांमार के अलावा थाईलैंड, चीन, नेपाल और भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
वहीं, शुक्रवार की रात में भी म्यांमार और अफगानिस्तान में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह करीब 5 बजकर 16 मिनट पर अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.7 रही. समाचार एजेंसी एएफपी ने म्यांमार की सेना (जुंटा) के हवाले से बताया है कि भूकंप में अबतक 694 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1,670 घायल हुए हैं.
इसे भी पढें:-टेक्सास में बाढ़ का कहरः तीन लोगों की मौत, 200 का हुआ रेस्क्यू, चेतावनी जारी