रोहिंग्या लड़ाकों को बांग्लादेश से मिल रहा दाना-पानी, भूकंप प्रभावित म्यांमार के खिलाफ यूनुस की बड़ी साजिश!

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rohingya Insurgency in Myanmar: भूकंप की वजह से म्यांमार में तबाही मची हुई है. देश में 1700 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच, म्यांमार के कुछ प्रांतों से रोहिंग्या लड़ाकों के विद्रोह की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा इन लड़ाकों को बांग्‍लादेश से शह मिल रहा है. दरअसल, भूकंप के राहत-बचाव कामों के बीच ही म्यांमार के कुछ प्रांतों में रोहिंग्या लड़ाकों ने विद्रोह छेड़ दिया है. ऐेसे में इनपर काबू पाने के लिए शान प्रांत में सेना एयर स्‍ट्राइक कर रही है.

एयर स्ट्राइक में 5 विद्रोही लड़ाके मारे गए 

रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि भूकंप के बीच सेना के इस एयर स्ट्राइक में 5 विद्रोही लड़ाके मारे गए हैं. हांलाकि सेना ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. कहा जा रहा है कि ये सभी लड़ाके बांग्लादेश का शह पाकर ही विद्रोह का मोर्चा खोले हुए हैं.

रोहिंग्‍या लड़ाकों का साथ दे रहा बांग्लादेश

रोहिंग्या लड़ाकों को बांग्लादेश से दाना-पानी मिल रहा है. हाल ही में द इंडिपेंडेंट अखबार की एक रिपोर्ट के कहा गया था कि बांग्लादेश के क्रॉक्स बाजार में रहने वाले रोहिंग्या शरणार्थी एक गैंग तैयार कर रहे हैं. इस गैंग का उद्देश्‍य म्यांमार में तांडव मचाना है. गैंग के लड़ाकों को बांग्लादेश और म्यांमार बॉर्डर पर ट्रेनिंग भी दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद ये लड़ाके गृह युद्ध छेड़ सकते हैं. इन्हीं लड़ाकों से निपटने के लिए सीमावर्ती इलाके में म्‍यांमार की सेना का ऑपरेशन जारी है.

यूनुस ने रोहिंग्या शरणार्थियों को बताया मेहमान  

रोहिंग्या शरणार्थियों के पक्ष में मोहम्‍मद यूनुस खुलकर बोलते हैं. वहीं ईद पर यूनुस ने इन शरणार्थियों को मेहमान बताया है. इसके साथ ही कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि ये सभी लोग अगले साल अपने देश जाकर ईद मनाएंगे. मोहम्‍मद यूनुस ने इन रोहिंग्या शरणार्थियों को म्यांमार भेजने के लिए चीन से भी मदद मांगी है. चीन दौरे के दौरान यूनुस ने शी जिनपिंग से इन शरणार्थियों को वापस म्यांमार भेजने के लिए मदद की मांग की. चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने विचार करने की बात भी कही.

बांग्लादेश में रह रहे हैं 12 लाख रोहिंग्या

2017 में म्यांमार में गृहयुद्ध छिड़ गया था. गृह युद्ध की चलते लाखों रोहिंग्या को पलायन करना पड़ा था. लगभग 12 लाख रोहिंग्या बांग्लादेश में जाकर बस गए. अब बांग्लादेश की सरकार पर्दे के पीछे से इन रोहिंग्या को वापस म्यांमार भेजने की प्रक्रिया में लगा हुआ है. रोहिंग्या के बड़े नेता गैंग बनाकर म्‍यांमार में अशांति मचाने की तैयारी कर रहे हैं. मालूम हो कि एशियाई देश म्यांमार में लगभग 80 प्रतिशत बौद्ध रहते हैं.

ये भी पढ़ें :- ईद पर भी इजरायल ने गाजा में मचाई तबाही, भीषण बमबारी में 64 लोगों की मौत

Latest News

Yogi सरकार सभी प्रमुख त्योहारों पर यात्रियों की सरल और सुगम यात्रा का कर रही प्रबंध

Varanasi: शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि पर यदि आप विंध्याचल धाम जाना चाहते हैं तो योगी सरकार आप...

More Articles Like This