इन छात्र नेताओं ने उखाड़ फेंकी थी शेख हसीना की सत्ता! अंतरिम सरकार में बन गए मंत्री; जानिए

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh Interim Government: बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. इसके मुखिया मोहम्मद युनुस बने हैं. उन्होंने विगत गुरुवार को पीएम पद की शपथ ली. उनके साथ 16 अन्य लोगों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पीएम युनूस ने शुक्रवार को विभिन्न मंत्रालयों का कार्यभार का भी बंटवारा किया. इन सब में खास बात यह है कि यूनुस ने 27 मंत्रालय या विभाग अपने पास रखे हैं. उन्होंने विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी तौहीद हुसैन को दी है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हमें बड़े देशों के साथ संबंधों में संतुलन बनाए रखने की जरूरत है.

बता दें कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रो. मोहम्मद यूनुस ने नवनियुक्त 16 सदस्यीय सलाहकार परिषद के विभागों का बंटवारा किया. बता दें कि बांग्लादेश के नए पीएम ने रक्षा, लोक प्रशासन, शिक्षा, ऊर्जा, खाद्य, जल संसाधन और सूचना जैसे अहम 27 मंत्रालयों को अपने पास रखा है.

यह भी पढ़ें: ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, यात्री प्लेन हुआ क्रैश; इतने लोग थे सवार

वहीं, नई सरकार में उन छात्र नेताओं को भी स्थान मिला है, जिन्होंने बांग्लादेश में आंदोलन बिगुल फूंका था और शेख हसीना सरकार को उखाड़ फेंकने में सफलता भी पाई. अंतरिम सरकार में दो छात्र नेताओं नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद को क्रमशः दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी तथा युवा और खेल मंत्रालयों का प्रभार दिया गया है. इन दोनों छात्र नेताओं ने ही बांग्लादेश में हुए प्रदर्शन का नेतृत्व किया था.

किसे मिला कौन सा विभाग

1- ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन, गृह मंत्रालय
2- फरीदा अख्तर, मत्स्य पालन और पशुधन मंत्रालय
3- खालिद हुसैन, धार्मिक मामलों का मंत्रालय
4- नूरजहां बेगम, स्वास्थ्य मंत्रालय
5- शर्मीन मुर्शिद, सामाजिक कल्याण मंत्रालय
6- सुप्रदीप चकमा, अभी शपथ नहीं ली
7- प्रोफेसर बिधान रंजन रॉय, अभी शपथ नहीं ली
8- तौहीद हुसैन, विदेश मंत्रालय
9- मोहम्मद नज़रुल, इस्लाम कानून मंत्री
10- आदिलुर रहमान खान, उद्योग मंत्रालय
11- एएफ हसन आरिफ, एलजीआरडी मंत्रालय
12- सईदा रिज़वाना हसन, पर्यावरण मंत्रालय
13- नाहिद इस्लाम, डाक, दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
14- आसिफ महमूद, युवा और खेल मंत्रालय
15- फारूक-ए-आजम, अभी शपथ नहीं ली
16- सालेह उद्दीन अहमद, वित्त मंत्रालय और योजना मंत्रालय

3 लोगों ने नहीं ली शपथ

बता दें कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उपस्थित ना होने के कारण सलाहकार परिषद के तीन सदस्यों ने शपथ नहीं ली. माना जा रहा है कि इन तीनों को यूनुस 27 विभागों में से कुछ सौंप सकते हैं.

गौरतलब है कि बांग्लादेश के नए राष्ट्रप्रमुख मोहम्मद यूनुस ऐसे 32वें शख्स बने हैं, जिनको नोबल पुरस्कार भी मिला है और और वह राष्ट्र की जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं. इससे पहले पूरी दुनिया में 31 ऐसे लोग हैं जो नोबल पुरस्कार से सम्मानित हैं और किसी देश का प्रतिनिधित्व करने में भूमिका निभाई है.

मोहम्मद यूनुस को गरीबों के बैंकर के रूप में जाना जाता है. उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक को 2006 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला चुका है. बता देंं कि यूनुस ने गांवों में रहने वाले गरीबों को 100 डॉलर से कम के छोटे-छोटे कर्ज दिलाकर गरीबी से बाहर निकलने में मदद की थी. इन गरीबों को किसी बड़े बैंक से मदद नहीं मिल पाती थी.

द प्रिंटलाइंस- 

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This