Namibia First Woman President: अफ्रीकी देश नामीबिया में स्वैपो पार्टी की उम्मीदवार नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह को देश का राष्ट्रपति चुना गया है. हालांकि इससे पहले वो देश की उप राष्ट्रपति थी. खास बात ये है कि नामीबिया के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब कोई महिला राष्ट्रपति बनी है. नंदी-नदैतवाह ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पैट्रियट्स फॉर चेंज (IPC) के पांडुलेनी इटुला को हराकर शानदार जीत हासिल की है.
बता दें कि नामीबिया में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव का मंगलवार को आधिकारिक नतीजे पेश किए गए, जिसके मुताबिक SWAPO पार्टी को 57 प्रतिशत वैध वोट मिले, जो राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 50 प्रतिशत वोटों से सात प्रतिशत अधिक है. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी इटुला को महज 26 फीसदी ही वोट मिले.
IPC ने चुनाव में धांधली का लगाया आरोप
राष्ट्रपति चुनाव में हार मिलने के बाद विपक्षी पार्टी IPC ने चुनावी प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने मतपत्र की कमी और अन्य तकनीकी खराबी का आरोप लगाया, जिसके लिए लिए मतदान को तीन दिन के लिए आगे बढ़ाना पड़ा. इसको लेकर उन्होंने कोर्ट में जाने की बात कही है.
रक्केल एंड्रियास ने जारी किया बयान
जानकारी के अनुसार, 72 वर्षीय नंदी-नदैतवाह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने 1960 के दशक में SWAPO पार्टी ज्वाइन की थी, जिसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री समेत कई वरिष्ठ भूमिकाएं निभाई हैं. यही वजह है कि राजनीतिक विश्लेषक रक्केल एंड्रियास ने उन्हें SWAPO का महत्वपूर्ण नेता बताया है. उन्होंने कहा कि हमें आजादी मिलने के बाद से ही नंदी-नदैतवाह किसी न किसी रूप में नेतृत्व कर रही हैं. साथ ही अपनी पार्टी के कुछ सहयोगियों के विपरीत, नंदी-नदैतवाह की प्रतिष्ठा भ्रष्टाचार के आरोपों से अछूती रही है.
इसे भी पढें:-दक्षिण कोरियाई में छह घंटे तक रहा मार्शल लॉ, विपक्षी पार्टी ने उठाई ये मांग; संसद में पेश किया महाभियोग प्रस्ताव