तीसरी बार नरेंद्र मोदी के पीएम बनने ही पाकिस्तान के बदले सुर, बढ़ाया दोस्ती का हाथ

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World News: भारत में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सुर बदल गए हैं. पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत को लेकर एक बड़़ा बयान दे दिया है. पाक के डिप्टी पीएम इशाक डार ने मंगलवार को भारत को एक सकारात्मक संदेश भेजा है. उन्होंने अपने इस संदेश में कहा कि उनका देश ‘‘निरंतर शत्रुता’’ में विश्वास नहीं रखता है और नई दिल्ली में नवनिर्वाचित सरकार से इस्लामाबाद के साथ अपने भविष्य के संबंधों पर गंभीर चिंतन करने का आग्रह किया.

अपने सकारात्म संदेश में पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री ने बताया कि अब दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने का समय आ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि हम जम्मू-कश्मीर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं.

भारत के साथ अच्छे पड़ोसी संबंध चाहते हैं

पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री ने इशाक डार विगत मंगलवार को इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता और पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा ‘‘अच्छे पड़ोसियों वाले संबंध’’ चाहता है, हमारे पूर्वी क्षेत्र में भारत के साथ संबंध ऐतिहासिक रूप से अशांत रहे हैं. पाकिस्तान निरंतर शत्रुता में विश्वास नहीं रखता। हम आपसी सम्मान, संप्रभु समानता और लंबे समय से जारी जम्मू-कश्मीर विवाद के न्यायोचित और शांतिपूर्ण समाधान के आधार पर भारत के साथ अच्छे पड़ोसियों वाले संबंध चाहते हैं.

पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत के साथ बेहतर संबंध सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान कदम भी उठाएगा. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वह किसी भी भारतीय सैन्य दुस्साहस का समुचित जवाब देने से नहीं चूकेगा.

पीएम मोदी को पाक की फिर से बधाई

पाक के डिप्टी पीएम इशाक डार ने नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से भविष्य में इस्लामाबाद के साथ संबंध सुधारने का भी आग्रह किया है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान हमेशा से पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए शांतिपूर्ण प्रयास किए हैं.

यह भी पढ़ें: केन्या में लोगों का हिंसक प्रदर्शन, संसद के एक हिस्से में लगा दी आग; अपने लोगों के लिए भारत ने जारी की एडवाइजरी

More Articles Like This

Exit mobile version