NASA: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (NASA) ने‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन’ पर अंतरिक्ष में चहलकदमी की योजना रद्द कर दी है. नासा ने एक अंतरिक्ष यात्री के ‘स्पेससूट’ से पानी के रिसाव के बाद यह फैसला लिया है.
अंतरिक्ष यात्रियों ट्रेसी डायसन और माइक बैरेट ने अंतरिक्ष स्टेशन के ‘एयरलॉक’ के ‘हैच’ को जब खोला तो डायसन ने अपने ‘स्पेससूट’ की कूलिंग सिस्टम से पानी के रिसाव की सूचना दी, जिसके बाद नासा ने अंतरिक्ष पर चलहकदमी की योजना रद्द कर दी. वहीं बैरेट ने कहा, “यहां अब हर जगह पानी है.”
Today's spacewalk has been cancelled due to a water leak in the service and cooling umbilical unit on NASA astronaut Tracy C. Dyson's spacesuit. Stay tuned to the broadcast and follow the @Space_Station blog for mission updates: https://t.co/FRrjhINIvY pic.twitter.com/z8aNX6zBkx
— NASA (@NASA) June 24, 2024
NASA ने क्या कहा
फिलहाल दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को कोई खतरा नहीं है. नासा ने बताया कि इन अंतरिक्ष यात्रियों को खराब हो चुके एक संचार बॉक्स को हटाना था साथ ही अंतरिक्ष में घूमती प्रयोगशाला के बाहर से सूक्ष्म जीवों के नमूने इक्ट्ठा करना था. वहीं, इस महीने की शुरुआत में भी एक अन्य अंतरिक्ष यात्री को ‘‘स्पेससूट में असुविधा’’ होने के कारण अंतरिक्ष में चहलकदमी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.
क्या है स्पेससूट की खासियत
बता दें कि ‘स्पेससूट’ अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा पहने जाने वाला एक विशेष परिधान होता है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों के साथ-साथ अंतरिक्ष के वातावरण से भी एस्ट्रॉनॉट्स को सुरक्षा प्रदान करता है. एक तरह से ‘स्पेससूट’ अपने आप में एक छोटी स्पेसशिप का काम करता है. इसमें लगा बैकपैक एस्ट्रोनॉट को ऑक्सीजन गैस प्रदान करता है. इतना ही नहीं, इसमें पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही इन्बिल्ट टॉयलेट की व्यवस्था भी होती है.
यह भी पढ़ें:-NASA: पृथ्वी से टकराएगा एस्ट्रॉयड, मच सकती है तबाही! नासा ने तारीख बताई