NASA का खुलासा! सुनीता वि‍लियम्स को वापस न लाना सही फैसला, वापसी में बंद हो गया था सिस्टम

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NASA: अंतरिक्ष में फंसे बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल ने पिछले सप्ताह धरती पर वापस आया. हालांकि इससे स्‍पेस में गए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स और उनके साथी बुच विल्‍मोर की वापसी नहीं हुई है. मालूम हो कि बोइंग स्‍टारलाइनर कैप्‍सूल जून में अंतरिक्ष में पहुंचा था, तकनीकी खराबियों के वह स्‍पेश में ही फंसा रहा. वहीं वापसी के दौरान इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग होने के छह घंटे बाद स्टारलाइनर न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज में पैराशूट के जरिए लैंड किया. जब यह लैंड तब अंधेरा था और रेगिस्तान में यह ऑटोपायलट मोड पर लैंड किया.

वापसी के दौरान आई खराबी

अब नासा ने बताया है कि अंतरिक्ष यात्रियों को वापस न लाने का फैसला सही था. स्टारलाइनर की वापसी के दौरान एक और थ्रस्टर में खराबी आ गई. वहीं पूरा सिस्टम ही कुछ देर के लिए बंद हो गया था. ऐसे में यह किस्मत की बात है कि स्टारलाइनर सुरक्षित वापस आ गया. नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस न लाने का सही निर्णय लिया था. हम सभी सफल लैंडिंग से खुश हैं.

जोखिम भरा था अंतरिक्ष यात्रियों को लाना

स्टारलाइनर में खराबी के वजह से इससे अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी खतरों से खाली नहीं था. नासा के वैज्ञानिकों ने इसकी जगह उन्हें स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन से वापसी कराने का विकल्प चुना है. इस फैसले का मतलब है कि अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्री फरवरी तक रहेंगे. स्टिच ने बिना चालक दल के कैप्सूल के वापसी की सराहना की. साथ ही वापसी को बुल्सआई लैंडिंग बताया, यानी यह एकदम निशाने पर उतरा. आईएसएस और नासा के विमानों पर लगे कैमरों ने स्टारलाइनर को उतरने में सहायता की.

नासा के लिए सुरक्षा जरूरी

बता दें कि नासा ने स्पेस एक्स के क्रू ड्रैगन से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का निर्णय किया है. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आज पृथ्‍वी के साथ जुड़कर अंतरिक्ष से बातचीत करेंगे. नासा के प्रशासक बिल नेल्स ने अगस्त में कहा था कि अंतरिक्ष की उड़ान रिस्‍की होता है. भले ही यह सबसे सुरक्षित ही क्यों न हो. सुनीता और बुच दोनों को अं‍तरिक्ष स्टेशन पर रखना और बिना चालक दल के स्टारलाइनर की वापसी कराना सुरक्षा को लेकर हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है.

ये भी पढ़ें :- US Elections: अब मैं बहस नहीं करूंगा… डोनाल्‍ड ट्रंप ने दूसरी डिबेट से किया इनकार

More Articles Like This

Exit mobile version