NATO: रूस-यूक्रेन के बीच तीन साल से भी अधिक समय से जंग जारी है, जिसमें अब लगातार रूस यूक्रेन पर हावी होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में अब नाटों ने अब रूस के खिलाफ बड़ा ऐक्शन प्लान तैयार किया है. दरअसल, नाटो ने रूस के खिलाफ बड़ी रणनीति तैयार करने का संकेत दिया है.
बता दें कि नाटो ने अपने मुख्यालय में 30 देशों के रक्षामंत्रियों की बड़ी बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता ब्रिटेन और फ्रांस कर रहे हैं. नाटो का कहना है कि बैठक का मकसद रूस के साथ किसी भी भावी शांति समझौते की निगरानी के लिए, यूक्रेन में सेना तैनात करने की योजना पर चर्चा करना है.
पहले के हुए समझौते को दिया जा सकता है मूर्त रूप
दरअसल, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) मुख्यालय में होने वाली यह बैठक तथाकथित गठबंधन में शामिल देशों के रक्षा मंत्रियों की पहली बैठक होगी. बता दें कि इन देशों की बैठक उस वक्त बुलाई गई है, जब अभी पिछले सप्ताह ही वरिष्ठ ब्रिटिश और फ्रांसीसी सैन्य अधिकारियों ने कीव की यात्रा की थी.
ऐसे में इस बैठक को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसमें नेताओं के बीच पहले हुई बैठक में हुए समझौते को मूर्त रूप देने पर काम किया जाएगा.
50 देशों के इस बैठक में अमेरिका नहीं होगा शामिल
वहीं, अमेरिका इस बैठक में भाग नहीं लेगा. नाटो मुख्यालय में शुक्रवार को, यूक्रेन के लिए सैन्य समर्थन जुटाने के लिए लगभग 50 देशों के प्रतिनिधि एकत्रित होंगे. हालांकि इस बैठक में अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के भाग लेने की उम्मीद कम है. ऐसे में यूक्रेन सरकार के अधिकारियों और सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि रूसी सेनाएं कीव पर दबाव बढ़ाने और युद्ध विराम वार्ता में क्रेमलिन की स्थिति को मजबूत करने के लिए आने वाले हफ्तों में यूक्रेन में एक नया सैन्य आक्रमण शुरू करने की तैयारी कर रही हैं.
इसे भी पढें:-अमेरिका के साथ ट्रेड टॉक करने के लिए तैयार 75 देश, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट बोले-भारत सबसे आगे…