रूस-अमेरिका के बढ़ते नजदीकियों के बीच NATO ने पुतिन को दी धमकी, कहा- मिलेगा करारा जवाब

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NATO Threatened Putin: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप रूस के साथ दोस्‍ती बढ़ाने में जुटे हैं. बुधवार को ट्रंप ने रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. जल्‍द ही दोनों नेताओं की बैठक हो सकती है. राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी रूसी राष्‍ट्रपति से यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की सहमति बन गई है. यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की भी शांति के पक्षधर हैं. जानकारी के अनुसार, राष्‍ट्रपति ट्रंप और व्‍लादिमीर पुतिन दोनों नेताओं की मुलाकात सऊदी अरब में होगी.

नाटो ने पुतिन को दी धमकी

एक ओर जहां डोनाल्‍ड ट्रंप रूस से दोस्ती बढ़ाने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन को नाटो ने बड़ी चेतावनी दी है. नाटो महासचिव मार्क रुटे ने पुतिन को धमकी देते हुए कहा कि अगर मॉस्को नाटो के किसी भी सदस्य देश पर हमला करता है तो उसे करार जवाब मिलेगा.

नाटो के बॉस ने कहा…

हाल के वर्षों में, रुटे समेत नाटो सदस्य देशों के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि रूस आक्रामक योजनाएं बना रहा है. हालांकि रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने बार-बार इसे खारिज किया है. ब्रुसेल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रूटे ने कहा कि अगर पुतिन नाटो पर हमला करेंगे तो प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी. वह हार जाएंगे. पुतिन को इसकी कोशिश नहीं करनी चाहिए.

दरअसल, सवाल रूसी आक्रामकता के संबंध में डेनमार्क की डिफेंस इंटेलिजेंस सर्विस की एक रिपोर्ट के बाद उठा. रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन खत्‍म होने के पांच साल के अंदर मॉस्को यूरोप पर बड़े पैमाने पर हमला करने के लिए तैयार होगा.

ये भी पढ़ें :- World Radio Day 2025: पीएम मोदी ने विश्व रेडियो दिवस पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं, जानिए क्‍या कहा…

Latest News

जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे पोप फ्रांसिस, डॉक्टर बोले-“स्थिति खतरे से बाहर नहीं”

Pope Francis: 88 वर्षीय पोप फ्रांसिस की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. शनिवार को वेटिकन ने बताया कि...

More Articles Like This

Exit mobile version