Mexico: मैक्सिको में बदमाशों ने नौसेना के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बंदूकधारी बदमाशों ने रियर एडमिरल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल नेवी ने अधिकारी के नाम को स्पष्ट नहीं किया है. लोकल मीडिया ने बताया कि नौसेना के अधिकारी का नाम फर्नांडो गुएरेरो अल्कांतार है. नेवी की ओर से बताया गया कि मंजानिलो में बंदूकधारी हमलावरों ने रियर एडमिरल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मार डाला. बता दें कि मंजानिलो एक बंदरगाह शहर है. रियर एडमिरल नेवी का बेहद महत्वपूर्ण पद है. ये नौसेना में सर्वोच्च पद फुल एडमिरल से नीचे होता है.
सफर के दौरान हत्या
नौसेना की ओर से बताया गया कि बंदूधारी बदमाशों ने जिस वक्त रियर एडमिरल पर हमला किया, उस वक्त वह अपनी खुद की गाड़ी से सफर कर रहे थे. हत्या क्यों की गई इसका कारण सामने नहीं आया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि मैक्सिको में इस तरह की घटनाएं काफी कम होती हैं. यहां बड़े पदों पर तैनात अधिकारियों पर बंदूकधारी हमले से जुड़े आपराधिक मामलों के आंकड़े बहुत कम हैं.
ड्रग कार्टेल के खिलाफ निगरानी में सेना
हाल ही के सालों में मेक्सिको सरकार की ओर से नेवी, आर्मी और सैन्यीकृत नेशनल गार्ड को कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब सेना देश के ड्रग कार्टेल के खिलाफ फ्रंट लाइन फोर्सेस के रूप में काम कर रही है. सेना पूरी ताकत से ड्रग कार्टेल से जुड़े मसलों की निगरानी में लगी है. बता दें कि मंज़ानिलो एक बंदरगाह शहर है, इस वजह से यह चीन और एशिया के दूसरे देशों से सीधे शिपमेंट करते हैं. ड्रग कार्ट की स्मगलिंग न हो पाए इसके लिए आर्मी तत्पर होकर इसकी निगरानी में जुटी रहती है.
ये भी पढ़ें :- बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन का दावा, बोलीं- चटगांव में इस्कॉन को निशाना बनाने की रची जा रही साजिश