Neeraj Chopra Left For Germany: 11 अगस्त को खेलों के महाकुंभ ओलंपिक 2024 का समापन हुआ. करीब तीन सप्ताह चले इस पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर मिला-जुला रहा. ओलंपिक में भारत की झोली में कुल 6 मेडल आए, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल थे. भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया था. ओलंपिक के समापन के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी 13 अगस्त को भारत लौटने वाले थे, लेकिन रजत पदक विजेता नीरज पेरिस से सीधा जर्मनी के लिए रवाना हो गए. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह…
जर्मनी के लिए रवाना हुए नीरज चोपड़ा
पेरिस में भारतीय ओलंपिक संघ के सूत्रों ने ये पुष्टि कि है कि नीरज चोपड़ा पेरिस से सीधा जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं. दरअसल, नीरज को हार्निया की शिकायत है, जिसके कारण उन्हें चिकित्सा सलाह पर जर्मनी जाना पड़ा. नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने इस बात की जानकारी दी है कि नीरज इलाज के लिए जर्मनी रवाना हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो नीरज सर्जरी भी करवाएंगे और लगभग एक महीने तक वो भारत नहीं लौटेंगे.
नीरज ने भी किया था इसका खुलासा
रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भी इस बात से पर्दा उठाया था कि वो ग्रोइन की समस्या के कारण बहुत कम टूर्नामेंट में हिस्सा ले पा रहे हैं. पदक जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, “मैं अपनी टीम से बात करूंगा और उसके हिसाब से फैसला लूंगा. मैं अपने शरीर की मौजूदा स्थिति के बावजूद खुद को आगे बढ़ा रहा हूं. मेरे अंदर बहुत कुछ और इसके लिए मुझे खुद को फिट रखना है.”
ये भी पढ़ें- US Statement On Bangladesh: बांग्लादेश के तख्तापलट पर US का बड़ा बयान, निगरानी जारी रखेगा अमेरिका
सिल्वर मेडल पर नीरज ने किया कब्जा
पेरिस ओलंपिक में भारत को अपने स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद थी. हालांकि, नीरज को पाकिस्तान के अरशद नदीम से हार का सामना करना पड़ा. पेरिस में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ नीरज ने सिल्वर मेडल जीता. वहीं, 92.97 मीटर के थ्रो के साथ अरशद नदीम ने गोल्ड पर कब्जा किया. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला था.