Pakistani Army: हाल ही में जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए हैं. वहीं इस हमले के पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई है. दरअसल जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वेद का दावा है कि पाकिस्तानी सेना के छह सौ कमांडो भारत में घुस गए हैं. पूर्व डीजीपी एसपी के दावे ने एक बार फिर भारतीय के सुरक्षाबलों को सावधान कर दिया है. इसी बीच पाकिस्तानी सेना की नापाक साजिश सामने आई है. एलओसी पर पाकिस्तानी सेना को वर्दी के बजाय पठानी सूट में देखा गया है.
पठानी सूट में दिख रहे पाकिस्तानी कमांडो
दरअसल पाकिस्तानी आर्मी के जवानों ने सीमा पर अपने सैन्य ड्रेस को छोड़कर पठानी सूट पहनना शुरू कर दिया है. वहीं एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से हलचल तेज हो गई है. पाकिस्तानी कमांडों पठानी सूट में 4-5 के समूह में हर जगह तैनात हैं. पठानी सूट पहने कमांडो इलाके की रेकी कर रहे हैं. बता दें कि ये पाकिस्तान की बड़ी साजिश है. ऐसे में अगर पाकिस्तानी कमांडो घुसपैठ की कोशिश करते हैं और भारतीय सेना उन्हें मार गिराती है तो वो यूनाइटेड नेशन को बता पाएंगे कि भारतीय सेना ने सिविलियन को मारा है. इसी षड़यंत्र के तहत पाकिस्तान आर्मी के जवान पठानी सूट में घूम रहे हैं ताकि सैनिक और सिविलियन में अंतर करना मुश्किल हो जाए. इतना ही नहीं भारतीय सेना को चकमा देने के लिए पाकिस्तानी सैनिक अपने साथ मवेशियों को भी सीमा तक ला रहे हैं.
यूएन में विक्टिम कार्ड खेलने की तैयारी
भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है. भारत इस समय करीब 772 किलोमीटर लंबी एलओसी की सीमा पाकिस्तान के साथ साझा करता है. इसमें कश्मीर में 343.9 किमी और जम्मू में 224 किमी के लगभग सीमा लगी है. वहीं 209 किमी की इंटरनेशनल बॉर्डर अखनूर से लेकर लखनपुर बॉर्डर पंजाब तक है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने भारत को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की साजिश रची हो. हालांकि पाकिस्तान के इस हरकत से यह यह समझ आ रहा है कि अब पाकिस्तान के सारे हथियार फेल हो चुके हैं, ऐसे में यूएन के सामने पाकिस्तान अब विक्टिम कार्ड खेलने की प्लान कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- PM Pham Min: भारत पहुंचे वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा