नेपाल सेना ने आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी को बनाया अपना जनरल! जानें क्या है पूरा माजरा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal: भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी अब पड़ोसी देश नेपाल के भी जनरल बन गए हैं. चौंकिये मत, क्योंकि नेपाल की सेना ने थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी को “जनरल का मानद उपाधि” से नवाजा है. बता दें कि इन दिनों भारतीय थलसेना अध्‍यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी नेपाल के दौरे पर हैं. उन्‍होंने भारत-नेपाल के बीच संबंधों को गहरा करने को लेकर राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.

नेपाल के पीएम से उपेंद्र द्विवेदी

शुक्रवार को उपेंद्र द्विवेदी ने नेपाल के पीएम के.पी.शर्मा ओली से सिंह दरबार में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की. नेपाली सेना ने एक बयान में कहा कि जनरल द्विवेदी ने शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय में रक्षा मंत्री मनवीर राय के साथ भी शिष्टाचार भेंट की.

नेपाल सेना के मानद जनरल बनकर गौरवान्वित: जनरल द्विवेदी

नेपाल के पीएम सचिवालय के मुताबिक, इस मौके पर पीएम ओली ने दोनों देशों के बीच एक-दूसरे के सेना प्रमुखों को सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान करने की परंपरा जारी रहने पर प्रसन्नता जाहिर की. पीएम के.पी. शर्मा ओली ने दोनों देशों के बीच सहयोग एवं संबंधों को और अधिक विस्तारित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया. वहीं जनरल द्विवेदी ने कहा कि वह नेपाल सेना के मानद जनरल बनकर गौरवान्वित और भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं तथा उन्होंने विश्वास जताया कि वह द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

नेपाल के राष्ट्रपति ने जनरल की उपाधि से नवाजा

वहीं गुरुवार को भारतीय सेना प्रमुख को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल द्वारा राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में नेपाल सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया. 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जनरल द्विवेदी अपने नेपाल के थल सेना अध्‍यक्ष जनरल सिगडेल के निमंत्रण पर पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को नेपाल पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें :- UP By-Elections Result 2024: यूपी उपचुनाव में BJP को बढ़त, करहल में भी कांटे की टक्कर

 

Latest News

Maharashtra Election Result: बीजेपी की जीत पर श्रीनगर में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति (BJP-शिवसेना गठबंधन) की शानदार जीत हुई है. इसको लेकर जम्मू और...

More Articles Like This