बिन बुलाए चीन जा रहें नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, आखिर क्या है इस दौरे का मकसद?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal-China Relations: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपने पहले आधिकारिक यात्रा पर चीन जाने का प्‍लान बना रहे है, इसकी जानकारी नेपाली प्रधानमंत्री कार्यालय के एक उच्चस्तरीय सूत्र का हवाला देते हुए चीनी मीडिया की ओर से दी गई है. इस दौरान कहा गया है कि नेपाली विदेश मंत्रालय सरकार के नए कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के पहले प्रधानमंत्री ओली की चीन यात्रा की तैयारी प्रस्तावित कर रहा है.

बिन बुलाए चीन के दौरे पर जा रहे ओली

जानाकारी के मुताबिक, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली बिन बुलाए चीन के राजकीय दौरे पर जाने वाले हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कहीं ये दोनों पड़ोसी देश मिलकर कोई साजिश तो नहीं रच रहे हैं. हालांकि केपी ओली की इस यात्रा को लेकर नेपाली मीडिया ने विदेश मंत्रालय से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका है.

किसी ने नहीं दिया निमंत्रण

बता दें कि नेपाल में केपी ओली के प्रधानमंत्री पदग्रहण करने के बाद अभी तक न तो भारत ने और न ही चीन ने आधिकारिक यात्रा के लिए उन्‍हें निमंत्रण दिया है. ऐसे में उनकी चीन यात्रा लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है. हालांकि पीएम ओली की प्रस्तावित चीन यात्रा पदभार ग्रहण करने के बाद पड़ोसी देश की पहली यात्रा होगी.

पीएम मोदी और ओली की मुलाकात

वहीं, इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के दौरान न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री केपी ओली ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम ओली ने नरेंद्र मोदी को नेपाल आने का न्‍योता दिया था. रिपोर्टस के मुताबिक, अगले महीने यानी नवंबर में पीएम ओली का चीन दौरा संभावित है. फिलहाल, इसके तारिखों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

दोनों देश BRI समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री केपी ओली चीन की इस यात्रा के दौरान नेपाल और चीन बेल्ट एंड रोड पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. दरअसल, साल 2017 में नेपाल और चीन के बीच यह समझौता हुआ था, जिसके बाद से अब तक इसे लेकर कोई पहल नहीं की गई है.

इसे भी पढें:-Islamic NATO: पाकिस्तान, सऊदी समेत 25 मुस्लिम देश बना रहे इस्लामिक NATO, भारत पर क्या होगा इसका प्रभाव?

 

More Articles Like This

Exit mobile version