भारत के बाद इस देश में हैं सबसे ज्यादा मंदिर, क्या आपको पता है नाम?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hindu Temple in World: भारत की आबादी करीब 130 करोड़ के आसपास है. भारत में हिंदू बहुसंख्यक है. साल 2020 में आई प्यू रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी में 78.9% प्रतिशत हिंदू रहते हैं. भारत में ही अयोध्या है जो भगवान श्रीराम का जन्मस्थान है. इसी के साथ 4 धाम भी भारत में हैं. भारत में हिंदूओं की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में इस धर्म में आस्था रखने वाले लोगोंं की संख्या भी काफी ज्यादा होगी. भारत में बड़ी संख्या में मंदिर हैं. हर मंदिर का अपना एक अलग महत्व है.

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में मंदिरों की संख्या करीब 6,48,907 है. सबसे ज्यादा देवी देवताओं के मंदिर दक्षिण भारत में हैं. इसमें तमिलनाडु सबसे ऊपर है, एक रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु में 79154 मंदिर है. वहीं, माहारष्ट्र में 77283, कर्नाटक में 61232, बंगाल में 53658 और फिर गुजरात में 49995 मंदिर है. भारत में हिंदूओं के कुल 4 धाम हैं, जिनमें बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पूरी और रामेश्वरम शामिल हैं. साल 2024 में 38 हजार विदेश के लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्टर किया था.

भारत के बाद इस देश में सबसे ज्यादा मंदिर

भारत में सबसे ज्यादा मंदिर हैं. हालांकि, भारत के बाद मंदिरों की सबसे ज्यादा संख्या वाला देश नेपाल है. नेपाल भारत के बाद दूसरे स्थान का देश है, जहां पर लगभग 10000 मंदिर हैं. मंदिरों की भूमि के नाम से भी नेपाल को जाना जाता है. बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर है. यह मंदिर यूनेस्को विश्व धरोहर का हिस्सा भी है. इस मंदिर को देखने को लिए विश्व के तमाम देशों से लोग आते हैं.

नेपाल को कहा जाता था हिंदू किंगडम

जानकारी दें कि भारत के बाद नेपाल में सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं. साल 2022 तक नेपाल की आबादी करीब 30 मिलियन के आसापास थी. इसमें से हिंदूओं की संख्या 28.6 मिलियन थी. जो कुल जनसंख्या का 80.6% है. जानकारी दें कि नेपाल में पहले राजा ज्ञानेन्द्र का शासन था, जिसके बाद साल 2006 में देश में लोकतंत्र की आवाज उठने लगी. साल 2008 तक नेपाल हिन्दू किंगडम रहा. जब साल 2008 में राजा का शासन खत्म हुआ तो देश को लोकतांत्रिक घोषित किया गया. इसी के साथ नेपाल को एक धर्मनिर्पेक्ष राष्ट्र घोषित किया गया.

और किस देश में ज्यादा मंदिर

भारत और नेपाल के अलावा कई ऐसे देश हैं, जहां पर बड़ी संख्या में हिंदू मंदिरों की संख्या है. बता दें कि बांग्लादेश में 4651, पाकिस्तान में 4280 मंदिर है. इसके साथ कनाडा, इंडोनेशिया, मलेशिया, मॉरीशस में भी अच्छी संख्या में हिंदू मंदिर हैं. हाल में ही यूएई में पहले हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था.

यह भी पढ़े: Bangladesh China Relation: चीन ने नहीं दिया बांग्लादेश को तवज्जो, मुंह लटकाकर वापस आईं शेख हसीना…!

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version