नेपाल में पक्षी से टकराया हेलीकॉप्टर, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे एक हेलीकॉप्‍टर की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. ये इमरजेंसी लैंडिंग राजधानी से 50 किमी पूर्व बनेपा में कराई गई. दरअसल, रविवार को अमेरिका के पांच नागरिकों को लेकर काठमांडू जा रहा एक हेलीकॉप्‍टर पक्षी से टकरा गया. पक्षी के टकराने से प्लेन के क्रैश होने की संभावनाएं बढ़ गईं, जिससे उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी.

पक्षी से टकराया हेलीकॉप्‍टर

अधिकारी के अनुसार, एक प्राइवेट हेली एवरेस्ट एयरलाइंस का 9एन-एकेजी हेलिकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के लुक्ला से आ रहा था. हेलीकॉप्‍टर पूर्वाह्न 11 बजे एक पक्षी से टकरा गया. क्रैश होने की संभावनाओं को देखते हुए पायलट ने प्लेन को सुरक्षित नीचे उतार लिया.

एयरलाइन के मुताबिक, इस प्लेन में सवार लोगों में पांच अमेरिकी नागरिक और एक नेपाली पायलट थे. हेलीकॉप्टर को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दूसरी उड़ान के लिए तैयार होने से पहले इसका तकनीकी परीक्षण होगा.

दक्षिण कोरिया में प्लेन क्रैश

बता दें कि आज, रविवार को साउथ कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर प्‍लेन क्रैश हो गया. विमान का लैंडिंग गियर उतरते ही फेल हो गया और अचानक वह दीवार की फेंसिंग से टकरा गया. इस प्‍लेन में 181 यात्री सवार थे, जिनमें से दो को सुरक्षित बचा लिया गया है. बाकी यात्री इस हादसे में मारे गए हैं.

ये भी पढ़ें :-  Jasprit Bumrah की घातक गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुछल्ले बल्लेबाजों ने की वापसी, मेजबान टीम की बढ़त 333 पहुंची

 

Latest News

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पास, पीएम मोदी बोले- ‘इससे उन लोगों को मदद मिलेगी…’

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल अब लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है....

More Articles Like This