Nepal: नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे एक हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. ये इमरजेंसी लैंडिंग राजधानी से 50 किमी पूर्व बनेपा में कराई गई. दरअसल, रविवार को अमेरिका के पांच नागरिकों को लेकर काठमांडू जा रहा एक हेलीकॉप्टर पक्षी से टकरा गया. पक्षी के टकराने से प्लेन के क्रैश होने की संभावनाएं बढ़ गईं, जिससे उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी.
लुक्लाबाट काठमाडौं आउँदै गरेको हेलिकप्टरमा चरा ठोक्कियो, साँगामा आकस्मिक अवतरण pic.twitter.com/p28oj3USeD
— Clickmandu.com (@clickmandu_com) December 29, 2024
पक्षी से टकराया हेलीकॉप्टर
अधिकारी के अनुसार, एक प्राइवेट हेली एवरेस्ट एयरलाइंस का 9एन-एकेजी हेलिकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के लुक्ला से आ रहा था. हेलीकॉप्टर पूर्वाह्न 11 बजे एक पक्षी से टकरा गया. क्रैश होने की संभावनाओं को देखते हुए पायलट ने प्लेन को सुरक्षित नीचे उतार लिया.
एयरलाइन के मुताबिक, इस प्लेन में सवार लोगों में पांच अमेरिकी नागरिक और एक नेपाली पायलट थे. हेलीकॉप्टर को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दूसरी उड़ान के लिए तैयार होने से पहले इसका तकनीकी परीक्षण होगा.
दक्षिण कोरिया में प्लेन क्रैश
बता दें कि आज, रविवार को साउथ कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर प्लेन क्रैश हो गया. विमान का लैंडिंग गियर उतरते ही फेल हो गया और अचानक वह दीवार की फेंसिंग से टकरा गया. इस प्लेन में 181 यात्री सवार थे, जिनमें से दो को सुरक्षित बचा लिया गया है. बाकी यात्री इस हादसे में मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें :- Jasprit Bumrah की घातक गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुछल्ले बल्लेबाजों ने की वापसी, मेजबान टीम की बढ़त 333 पहुंची