नेपाल में मदन-अश्रित राजमार्ग पर भीषण हादसा, भूस्खलन के कारण त्रिशुली नदी में समा गई 2 बसें; 63 लोग थे सवार

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Landslide in Nepal: नेपाल में खराब मौसम का कहर लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही है. आज नेपाल के मदन-अश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण एक भीषण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मध्य नेपाल में मदन-अश्रित राजमार्ग पर बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं.

जानकारी के अनुसार इन बसों में 63 यात्री सवार थे. इस हादसे के बाद आसपास के इलाकों मेंं हाहाकार मच गया. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से नदी में डूबे लोगों को निकालने काम किया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार दोनों बसों में चालक समेत कुल 63 लोग सवार थे. यह घटना सुबह 3.30 के आसपास की बताई जा रही है.

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह में भूस्खलन के कारण ये यात्री से भरी बसें त्रिशुली नदी में समा गई. हादसे के दौरान काफी अंधेरा था. नेपाल में चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने एएनआई से कहा कि हम घटना स्थल पर हैं और तलाशी अभियान चल रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण लापता बसों की तलाश करने में बाधा आ रही है.

गौरतलब है कि नेपाल में पिछले कुछ दिनों से नेपाल में भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण जहां नेपाल के कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है तो वहीं कुछ हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इस प्रकृतिक आपदा की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. भूस्खलन के कारण कई राजमार्ग टूट गए हैं. इस वजह से लोगों को आवागमन में बाधा का सामना करना पड़ रहा है. नेपाल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: लंबे ब्रेक के बाद आज बंपर बढ़े सोने और चांदी के भाव, जानिए क्या है कीमत

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This