Landslide in Nepal: नेपाल में खराब मौसम का कहर लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही है. आज नेपाल के मदन-अश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण एक भीषण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि मध्य नेपाल में मदन-अश्रित राजमार्ग पर बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं.
जानकारी के अनुसार इन बसों में 63 यात्री सवार थे. इस हादसे के बाद आसपास के इलाकों मेंं हाहाकार मच गया. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से नदी में डूबे लोगों को निकालने काम किया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार दोनों बसों में चालक समेत कुल 63 लोग सवार थे. यह घटना सुबह 3.30 के आसपास की बताई जा रही है.
आज सुबह मध्य नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं।
(सोर्स: सड़क प्रभाग कार्यालय, भरतपुर, नेपाल) pic.twitter.com/TxPjt4Ma0b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह में भूस्खलन के कारण ये यात्री से भरी बसें त्रिशुली नदी में समा गई. हादसे के दौरान काफी अंधेरा था. नेपाल में चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने एएनआई से कहा कि हम घटना स्थल पर हैं और तलाशी अभियान चल रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण लापता बसों की तलाश करने में बाधा आ रही है.
#WATCH आज सुबह मध्य नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं, जिसके बाद बचाव और तलाशी अभियान जारी है।
(सोर्स: पुरुषोत्तम थापा, DIG सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल) pic.twitter.com/5BzRkuZ2hi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024
गौरतलब है कि नेपाल में पिछले कुछ दिनों से नेपाल में भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण जहां नेपाल के कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है तो वहीं कुछ हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इस प्रकृतिक आपदा की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. भूस्खलन के कारण कई राजमार्ग टूट गए हैं. इस वजह से लोगों को आवागमन में बाधा का सामना करना पड़ रहा है. नेपाल में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: लंबे ब्रेक के बाद आज बंपर बढ़े सोने और चांदी के भाव, जानिए क्या है कीमत