Nepal PM KP Sharma Oli: नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने पुरानी परंपरा को तोड़ दिया. अब कहा जा रहा है कि पीएम ओली अब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की राह पर चल पड़े हैं. नेपाल के पीएम ओली सालों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए भारत के बजाय किसी दूसरे देश का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले जो भी नेपाल का पीएम बना है वह अपने पड़ोसी देश जाता रहा है.
बताया जा रहा है कि केपी शर्मा ओली अपनी पहली विदेश की यात्रा थाईलैंड से शुरु कर सकते हैं. अगर ऐसा करते हैं तो किसी पड़ोसी देश की यात्रा करने की परंपरा टूट जाएगी. बता दें कि नेपाल के अन्य प्रधानमंत्रियों ने अधिकतर पहले भारत का दौरा किया था, हालांकि कुछ ने चीन की भी यात्रा की थी.
यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: आज ये एथलीट्स भारत की झोली में डाल सकते हैं मेडल, यहां जानिए 03 अगस्त का शेड्यूल
मुइज्जू की राह पर ओली
गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति मो. मुइज्जू ने भी एक पुरानी परंपरा को तोड़ा था. उन्होंने ने भी राष्ट्रपति बनने के बाद परंपरा को तोड़ा और भारत के बजाय चीन को तवज्जो दी थी. नेपाल के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो पीएम केपी शर्मा ओली सितंबर माह की शुरुआत में बिम्सटेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाईलैंड की यात्रा पर जा सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.
नेपाल का बयान आया सामने
गौरतलब है कि सितंबर माह की शुरुआत में बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सहित बिम्सटेक के सदस्य देशों के नेता शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए बैंकॉक जा सकते हैं. वहीं, भारत को लेकर नेपाल की ओर से कहा गया कि अभी तक हमें भारत यात्रा के लिए कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिला है.
द प्रिंटलाइंस-