Nepal: नेपाल का अगला प्रधानमंत्री कौन? विश्वास मत खोने के बाद प्रचंड ने दिया इस्तीफा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal PM Looses Vote Of Confidence: नेपाल के प्रधानमंत्री रहे पुष्प कमल दहल प्रचंड के लिए 12 जुलाई का दिन एक बुरा दिन साबित हुआ. शुक्रवार को उन्‍होंने संसद में अपना विश्वास मत खोने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसे में सवाल अब ये है कि नेपाल का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा?

दरअसल, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल को आज संसद के निचले सदन में विश्वास मत हासिल करना था, लेकिन ऐसा करने में वो असफल रहे. नहीं कर पाए. संसद में उनके समर्थन में महज 63 वोट ही पड़े जबकि विरोधी पार्टी को 194 वोट मिला. इस दौरान संसद में 258 सांसद मौजूद थे, जबकि एक सांसद ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था.

पांचवीं बार विश्वासमत हासिल करने में रहें असफल

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह उनकी सरकार से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) ने अपना समर्थन वापस ले लिया था. ऐसे में देश की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 69 वर्षिय प्रचंड को सिर्फ 63 वोट मिले, जबकि विश्वासमत प्रस्ताव के विरोध में 194 वोट पड़े. हालांकि विश्‍वासमत प्राप्‍त करने के लिए कम से कम 138 वोट की आवश्‍यकता थी. प्रचंड 25 दिसंबर, 2022 को पद संभालने के बाद चार बार विश्वासमत हासिल किया, मगर पांचवी बार उन्‍हें असफलता का सामना करना पड़ा.

नेपाल का अलग प्रधानमंत्री कौन?

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल ने सदन में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के साथ सत्ता-साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद पिछले सप्ताह प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा पहले ही अगले पीएम के रूप में ओली का समर्थन कर चुके हैं.

बता दें कि नेपाली कांग्रेस के पास प्रतिनिधि सभा में 89 सीट हैं, वहीं, सीपीएन-यूएमएल के पास 78 सीट हैं. इस प्रकार दोनों की संयुक्‍त संख्या 167 है, जो निचले सदन में बहुमत के लिए आवश्यक 138 से कहीं अधिक है.

ये भी पढ़ें:- अमेरिकी राष्ट्रपति को ये क्या हो गया! …अब जेलेंस्की को कह दिया ‘दुश्मन प्रेसिडेंट पुतिन

 

More Articles Like This

Exit mobile version