Nepal Terrible earthquake: भारत का पड़ोसी देश नेपाल की धरती एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से कांप उठी. यहां महज कुछ घंटों के अंतराल पर ही दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद वहां के लोग दहशत में आ गए. इस दौरान वो अपने अपने घरों से बाहर निकलकर इधर उधर भागने लगे. गनीमत रही कि इस भूकंप के वजह से अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
दो बार हल्की तीव्रता का भूकंप
जानकारी के मुताबिक, नेपाल में शनिवार सुबह ही अलग-अलग क्षेत्रों में दो बार हल्की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के मुताबिक, काठमांडू से करीब 300 किलोमीटर दूर बागलुंग जिले में सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.1 मापी गई.
रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता
नेपाल में 4.1 तीव्रता के आए भूकंप का केंद्र जिले का खुखानी इलाका बताया जा रहा है. इससे पहले इसने बताया कि तड़के 3.14 बजे बागलुंग से करीब 40 किलोमीटर दूर म्याग्दी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. केंद्र ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई इसका केंद्र म्याग्दी जिले का मुरी इलाका था.
इसे भी पढें:-सीरिया की नयी सरकार के लड़ाकों ने कई गांवो पर किया हमला, असद के समर्थकों ने भी की जवाबी कार्रवाई; 200 लोगों की मौत