Nepal’s Prime Minister K.P. Sharma Oli visit China: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली दो दिसबंर को चीन के दौरे पर रहेंगे. बता दें कि नेपाल में प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार वो किसी पड़ोसी देश के यात्रा पर जा रहे है. प्रधानमंत्री ओली ने शुक्रवार को कहा कि आगामी दिनों में होने वाली चीन की उनकी आधिकारिक यात्रा काफी सफल रहेगी. इस यात्रा के दौरान उनकी मुख्य प्राथमिकता देश में उत्पादकता को बढ़ाना है.
ऋण मांगने की स्थिति में नहीं: ओली
ओली ने कहा कि वो दो दिसंबर को चीन की यात्रा पर जा रहे है, जो केवल एक दौरा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह इस यात्रा के दौरान लोगों और देश के हित को ध्यान में रखेंगे. इसी बीच उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह यात्रा के दौरान चीन से ऋण मांगने की स्थिति में नहीं हैं. इस दौरान उनकी प्राथमिकता उत्पादकता बढ़ाना है. हालांकि, ओली की यात्रा और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की घोषणा अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है.
इसे भी पढें:-Tahawwur Rana ने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का किया रूख, सभी निचली अदालतों से मिली हार