इस्रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ब्रिटिश सरकार (British Government) के तीस हथियारों के लाइसेंस निलंबित करने पर आलोचना की है. उन्होंने कहा, ब्रिटिश के समर्थन ना करने पर भी इस्राइल इस युद्ध में विजयी होने के अपने दृढ़ संकल्प पर कायम है. इस्राइल के पीएम कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, “ब्रिटिश हथियारों के साथ या उसके बिना, इस्राइल इस युद्ध को जीतेगा और हमारे साझा भविष्य को सुरक्षित करेगा.”
ब्रिटेन के फैसले को शर्मनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का यह कदम हमास को हराने के लिए इस्राइल के दृढ़ संकल्प को नहीं बदलेगा. बर्बरता के खिलाफ खुद की रक्षा करने वाले साथी इस्राइल के साथ खड़े होने के बजाय, ब्रिटेन का गुमराह निर्णय केवल हमास को प्रोत्साहित करेगा. बता दें कि हमास ने 7 अक्तूबर को 14 ब्रिटिश नागरिकों समेत 1200 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके अलावा, हमास ने अभी भी 5 ब्रिटिश नागरिकों समेत करीब 100 लोगों को बंधक बनाकर रखा है.