Netherlands: पीएम शूफ ने की एम्स्टर्डम में इस्राइली फुटबॉल प्रशंसकों पर हुए हमले की निंदा, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Netherlands: एम्स्टर्डम में इस्राइली फुटबॉल प्रशंसकों पर हुए हमले की नीदरलैंड के पीएम डिक शूफ ने निंदा की है। शूफ ने इस घटना को बेहद यहूदी विरोधी बताया। उन्होंने कहा, उन्हें बेहद शर्मिंदगी है कि 2024 में नीदरलैंड में ऐसी घटना हो सकती है।

शिखर सम्मेलन को जल्द छोड़ेंगे डिक शूफ

नीदरलैंड के पीएम डिक ने बुडापेस्ट में यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक से अलग पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘यह एक भयानक यहूदी विरोधी हमला है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अपराधियों पर मुकदमा चलाएंगे। मैं बेहद शर्मिंदा हूं कि 2024 में नीदरलैंड में ऐसा हो सकता है।’ उन्होंने आगे कहा कि वह एम्स्टर्डम जाने के लिए शिखर सम्मेलन को जल्द ही छोड़ देंगे।

क्या बोले बाइडन? 

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, यहूदी विरोधी हमले घृणित हैं। यह इतिहास के उन काले क्षणों की याद दिलाते हैं, जब यहूदियों पर अत्याचार किया गया था। बाइडन ने कहा, हम इस्राइली और डच अधिकारियों के संपर्क में हैं। अपराधियों को जवाबदेह ठहराने की डच अधिकारियों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। हमें यहूदी विरोधी भावना से लगातार लड़ना चाहिए, चाहे वह कहीं भी उभरे।
बता दें, यह हमला मकाबी तेल अवीव और अजाक्स के बीच यूईएफए यूरोपा लीग मैच के बाद हुआ था। कई इस्राइली प्रशंसकों पर प्रो-फलस्तीनी समूहों ने हमला किया था। इस हमले में करीब पांच लोग घायल हो गए। इस हमले के सिलसिले में डच पुलिस ने शुक्रवार को 62 लोगों को अरेस्ट किया है।

इसे भी पढें:-एम्सटर्डम में फुटबाल प्रशंसक यहूदियों पर हिंसक हमला, कई घायल; 60 से अधिक गिरफ्तार

Latest News

देव दीपावली पर अमेरिकन ग्रुप प्रस्तुत करेगा ‘कॉस्मिक शिवा’ थीम पर नृत्य

Varanasi: महादेव की महिमा शिव भक्तों को देव दीपावली पर अमेरिका से काशी खींच लाई है। कार्तिक पूर्णिमा पर...

More Articles Like This

Exit mobile version