वैज्ञानिकों की अहम खोज, ग्रीनलैंड और कनाडा के बीच मिला नया महाद्वीप, जानिए

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Continent: वैज्ञानिकों ने ग्रीनलैंड की मोटी बर्फ के नीचे महाद्वीप का एक टुकड़ा खोजा है. इस खोज को बेहद अहम माना जा रहा है. वैज्ञ‍ानिकों का मानना है कि यह माइक्रोमहाद्वीप करोड़ों साल पहले बना, जो आज तक छिपा हुआ था. यह महाद्वीप ग्रीनलैंड और कनाडा के बीच एक जटिल टेक्टोनिक रिफ्ट सिस्टम का हिस्सा है.

गुरुत्वाकर्षण मानचित्रों और भूकंपीय इमेजिंग इस्तेमाल करके इस महाद्वीप का पता लगाया गया है. इस खोज से उत्तरी अटलांटिक का मानचित्र में परिवर्तन आ सकता है. साथ ही यह प्लेट टेक्टोनिक पुनर्गठन, महाद्वीपीय अलगाव और नए महासागरों के जन्म के दौरान प्राचीन क्रस्ट के टुकड़ों के फंसने की समझ को भी बढ़ाता है.

कनाडा और ग्रीनलैंड के बीच महाद्वीप

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा और ग्रीनलैंड को अलग करने वाले क्षेत्र में ये महाद्वीप मिला है. यह क्षेत्र लंबे समय से बहुत महत्वपूर्ण रहा है क्योंकि यहां की भूवैज्ञानिक स्थितियां जटिल हैं. यहीं पर लैब्राडोर सागर और बैफिन खाड़ी डेविस जलडमरूमध्य के जरिए जुड़ते हैं. यह क्षेत्र पेलियोजीन काल के दौरान टेक्टोनिक गतिविधि से बना था. यह लगभग 61-33 मिलियन वर्ष पहले का समय था, जब पृथ्वी की परत टूटीं. इससे रिफ्टिंग और समुद्र तल के फैलने की अवधि शुरू हो गई.

क्या कहते हैं रिसर्चर

शोधकर्ताओं की मानें तो, महाद्वीपीय क्रस्ट का यह हिस्सा लगभग 19-24 किमी गहरा है, जो पूरी तरह अलग नहीं हुआ था. इसलिए यह समुद्र तल के नीचे फंस गया. मौजुदा समय में इस महाद्वीपीय ब्लॉक को डेविस स्ट्रेट प्रोटो-माइक्रोकॉन्टिनेंट के तौर पर जाना जाता है. यह शब्द महाद्वीपीय लिथोस्फीयर के एक स्लैब का वर्णन करने के लिए उपयोग करने के लिए किया जा रहा है. यह न तो किसी बड़े भूभाग से पूरी तरह जुड़ा हुआ है और न ही पूरी तरह अलग है.

साइंटिस्‍ट्स ने क्षेत्र में दोषों की संरचना और ओरिएंटेशन की पहचान करने के लिए गुरुत्वाकर्षण मानचित्रों और भूकंपीय इमेजिंग का इस्‍तेमाल किया. डेटा से पता चला कि समुद्र तल के फैलने की दिशा में करीब 49-58 मिलियन वर्ष पहले बदलाव आया था.  पूर्वोत्तर-दक्षिण पश्चिम अक्ष से उत्तर-दक्षिण संरेखण में इस बदलाव ने प्रोटो-माइक्रोकॉन्टिनेंट के स्थान में अहम भूमिका निभाई.

पृथ्वी के विकास पर बढ़ेगी समझ

इस क्षेत्र में समुद्र का फैलाव करीब 33 मिलियन वर्ष पहले रुक गया तो ग्रीनलैंड एलेस्मेरे द्वीप से टकरा गया और उत्तरी अमेरिकी प्लेट का हिस्सा बन गया. यह क्षेत्र में अंतिम टेक्टोनिक गति थी. इस तरह प्रोटो-माइक्रोकॉन्टिनेंट की जगह समुद्र के नीचे और ग्रीनलैंड के पश्चिमी तट के किनारे पर तय हो गई. वैज्ञानिकों के अनुसार, यह खोज प्लेट टेक्टोनिक्स के बारे में हमारी समझ को और बढ़ाएगी. प्लेट टेक्टोनिक्स वह सिद्धांत है जो बताता है कि पृथ्वी की सतह कैसे बनी है और यह कैसे परिवर्तित होते रहती है. यह खोज हमें यह भी समझने में मदद करेगी कि महाद्वीप कैसे अलग हुए और नए महासागरों को निर्माण कैसे हुआ.

ये भी पढ़ें :- PM Modi: सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, कई मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Latest News

जस्टिस बी.आर. गवई ने आतंकवाद, युद्ध और राष्ट्रीय जिम्मेदारी पर रखी अपनी राय

जस्टिस बी.आर. गवई 14 मई, 2025 को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया) के रूप में...

More Articles Like This