Bangladesh Crisis: गुरुवार को हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर मोहम्मद यूनुस ने शपथ ली. बांग्लादेश में नई सरकार के गठन के बाद अमेरिका का बयान सामने आया है. अमेरिका ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गठन पर कहा कि नए नेतृत्व के साथ काम करने के लिए अमेरिका तैयार है.
दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम बांग्लादेश के घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं और हम अंतरिम सरकार के नेता के रूप में मोहम्मद यूनुस के साथ काम करने को तैयार हैं.
वहीं, एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश मंत्रालाय के प्रवक्ता ने कहा कि अंतरिम सरकार बांग्लादेश में हिंसा खत्म करके दीर्घकालिक शांति और राजनीतिक स्थिरता कायम करने में अहम भूमिका निभाएगी.
यह बांग्लादेश के लोगों की इच्छा
जानकारी दें कि इस बीच विदेष मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अंतरिम सरकार के सभी फैसलों में लोकतांत्रिक सिद्धांतों, कानून के शासन और बांग्लादेश के लोगों की इच्छा का सम्मान होना चाहिए. हम समझते हैं कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व बेहतर ढंग से करेंगे. हम अंतरिम सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं क्योंकि वह बांग्लादेश के लोगों के लिए लोकतांत्रिक भविष्य की योजना बना रही है.
नए पीएम ने क्या कहा?
बंग्लादेश में नई सरकार के गठन के एक दिन पहले बुधवार को मोहम्मद यूनुस ने सभी से नयी जीत का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए शांति कायम करने और हर प्रकार की हिंसा से बचने की अपील की थी. इसी के साथ भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाने समेत हाल में हुई हिंसा की निंदा की है.
दोषियों को मिले सजा
बता दें कि भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि अंतरिम सरकार को देशभर में अशांति खत्म करनी चाहिए और इसके दोषियों को सजा दिलानी चाहिए. मैं सभी सरकारी अधिकारियों, नए प्रशासन और पुलिस प्रमुख तथा बांग्लादेश के लोगों से देशभर में हिंसा को खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास करने की अपील करता हूं.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को मिली जमानत, 17 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर