स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स पर नया अपडेट, अगले साल हो सकती है वापसी, जानें NASA का प्लान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NASA Sunita Williams: अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्‍मोर इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनके स्पेसक्राफ्ट में आई टेक्‍नीकल गड़बड़ी की वजह से वे अंतरिक्ष पर फंसे हुए हैं.अब खबरें आ रही है कि सुनीता विलियम्‍स और उनके साथी की स्‍पेस से  वापसी में अभी लंबा समय लग सकता है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि स्टारलाइनर के साथ गए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की योजना बनाते समय सभी विकल्पों पर विचार किया गया है.

गुरुवार को नासा अधिकारी ने बताया कि विचार किए गए सभी विकल्‍पों में से एक विकल्प के तहत दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की 2025 में पृथ्वी पर वापसी हो सकती है. कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच का कहना है कि नासा का मुख्य उद्देश्‍य सुनीता और विल्‍मोर को स्टारलाइनर अंतरिक्षयान से वापस लाना है. हालांकि, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए प्‍लान तैयार किया है कि हमारे पास अन्य विकल्प खुले हों.

प्‍लान में प्रतिद्वंद्वी स्‍पेसएक्‍स भी शामिल

इस प्‍लान में बोइंग की प्रतिद्वंद्वी स्पेसएक्स भी शामिल है. स्‍टीव स्टिच ने यह भी बताया कि नासा बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम स्पेसएक्स के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि वे क्रू 9 पर प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहें. अगर हमें जरूरत पड़ी तो सुनीता और विल्‍मोर को क्रू 9 पर वापस भेजेंगे. इसके पहले मंगलवार को नासा ने स्पेसएक्स क्रू 9 मिशन में देरी का ऐलान करते हुए इसका लॉन्चिंग 25 सितम्बर तक टाल दिया गया. पहले क्रू9 अगस्त में ही भेजा जाना था. यह चार क्रू मेंबर को लेकर इंटरनेशनल स्‍पेस स्टेशन (ISS) तक ले जाएगा.

क्‍या 2025 में वापस आएंगी सुनीता विलियम्स?

नासा के अधिकारी ने क्रू 9 के लॉन्च का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने स्टारलाइनर के अंतरिक्ष में फंसे दो यात्रियों की वापसी की प्‍लान बनाई है. इसका लक्ष्य साल 2025 तक सुनीता और विल्मोर को धरती पर वापस लाना है. उन्होंने कहा कि  हमने क्रू 9 मिशन के लिए ड्रैगन की स्थापना की है, ताकि उसमें लचीलापन हो. उस उड़ान पर केवल दो अंतरिक्ष यात्री ही उड़ान भरें और फिर फरवरी 2025 में चार क्रू मेंबर्स को वापस लाया जा सकें. ये दोनों अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्‍स और बुच विल्मोर होंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक इस योजना को हरी झंडी नहीं दी गई है.

जून से अंतरिक्ष में हैं दोनों अं‍ति‍रक्ष यात्री

बता दें कि बोइंग का स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान 5 जून को सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को लेकर स्‍पेस में गया था. इसे एक सप्ताह तक अंतरिक्ष में ठहरकर जून के मध्य में धरती पर वापस आना था, लेकिन थ्रस्टर और हीलियम लीक की गड़बड़ी के वजह से यान अंतरिक्ष में ही फंस गया है. जमीन और अंतरिक्ष में मौजूद इंजीनियर समस्या को ठीक करने और दोनों यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- जापान में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, सुनामी को लेकर जारी हुआ हाई अलर्ट

 

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This