सऊदी अरब में 14 जनवरी से लागू होंगे वीजा के नए नियम, भारतीयों के लिए विशेष रूप से किए गए बदलाव

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Visa Policy in Saudi Arabia : सऊदी अरब की सरकार ने देश में विदेशी कामगारों के लिए वीजा नियम और भी कड़े कर दिए है, खासकर भारतीयों के लिए. ऐसे में अब सऊदी अरब में काम करने जाने वाले भारतीयों के लिए शैक्षणिक और पेशेवर योग्यताओं का सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है.

इस नए वीजा नियम को सऊदी सरकार ने छह महीने पहले ही प्रस्‍तावित किया था, जो 14 जनवरी, मंगलवार से लागू कर दिया जाएगा. इस नए नियम के लागू होने से सऊदी अरब भारतीय कामगारों की संख्या में कमी आ सकती है, क्योंकि गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित करने वाले प्रशिक्षण केंद्र काफी कम हैं.

सऊदी अरब में भारतीय कामगारों की अहम भूमिका

जानकारो की माने तो सऊदी अरब में बांग्लादेशी नागरिकों के बाद भारतीय लोग दूसरे सबसे बड़े प्रवासी समुदाय हैं. वहीं इससे पहले साल 2024 में 24 लाख से अधिक भारतीय सऊदी अरब में रह रहे थे, जिसमें से 16.4 लाख निजी क्षेत्र में और 7.85 लाख घरेलू कामों में लगे हुए हैं, जो सऊदी अरब के श्रम बाजार में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते है. इसके अलावा, वहां 26.9 लाख बांग्लादेशी प्रवासी कामगारों की संख्या है.

कार्यबल की गुणवत्ता में वृद्धि होने की उम्मीद

नए नियमों के तहत सऊदी अरब में कंपनी मालिकों और HR विभागों को प्रवासी कर्मचारियों के प्रमाणपत्रों और जानकारी को सत्यापित करने के लिए कहा जा रहा है. सरकार को उम्‍मीद है कि इस पहल से देश में भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित होने और कार्यबल की गुणवत्ता में वृद्धि होगी.  वहीं, सऊदी मिशन द्वारा भारत में जारी परिपत्र में कहा गया कि 14 जनवरी से श्रम वीजा करने के लिए पेशेवर सत्यापन अनिवार्य हो जाएगा.

यह भी पढेः-Pakistan: बलूचिस्तान में फिर ढही कोयला खदान, 2 खनिकों की गई जान; जांच के दिए गए आदेश

Latest News

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग को दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा…

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के 2024 के लोकसभा चुनाव के...

More Articles Like This