Nigeria: पश्चिमी नाइजीरिया में बुर्किना फासो से लगी सीमा पर मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजी गई सैन्य टुकड़ी पर हथियारबंद हमलावरों ने घात लगाकर हमला किया है, जिसमें दस जवान मारे गए है. इस हमले की जानकारी नाइजीरिया के सैन्य सरकार द्वारा दी गई है.
सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि तकजात गांव में मवेशी तस्करों को पकड़ने के लिए सैन्य टुकड़ी को सोमवार को तैनात किया गया था, लेकिन इसी बीच अपराधियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें हमारे 10 सैनिक मारे गए.
हालांकि बयान में उन्होंने ये भी कहा है कि हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गए, लेकिन सेना ने भी 15 आतंकवादियों को पकड़कर उन्हें मार गिराया है.
आपसी सहयोग को मजबूत करने का लिया प्रण
बता दें कि नाइजीरिया और पड़ोसी मुल्क बुर्किना फासो, माली एक दशक से अधिक समय से जिहादी समूहों के विद्रोह से जूझ रहे हैं. कुछ समूह आतंकवादी संगठन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं. हालांकि तीनों ही देशों में सैन्य सरकार हैं और उन्होंने सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे फ्रांस के सैनिकों को वापस भेज दिया है, दरअसल, तीनों देशों ने एक नया सुरक्षा गठबंधन स्थापित करके आपसी सहयोग को मजबूत करने का प्रण लिया है.
इसे भी पढें:-8 फरवरी को आरबीआई बोर्ड को संबोधित करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानिए क्यों होगा काफी अहम