नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 40 लोगों की मौत, राष्ट्रपति टीनुबू ने व्यक्त की संवेदना

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nigeria Attack: नाइजीरिया में हिंसा की मामले थमने के बजाए लगातार बढ़ते ही जा रहे है. आलम ये है कि  अब खुद राष्‍ट्रपति को सामने आकर बयान देना पड़ा है. नाइजीरिया के राष्‍ट्रपति बोला टीनुबू ने कहा कि देश के उत्तर-मध्य भाग में एक ईसाई किसान समुदाय पर मुस्लिम बंदूकधारियों ने हमला किया है, जिसमें करीब 40 लोगो की मौत हुई है.

इस हमले को लेकर माना जा रहा है कि चारवाहों के रूप में आए बंदूकधारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ऐसे में नाइजीरियाई राष्‍ट्रपति ने इस मामले को लेकर दुख जाहि‍र किया है, साथ ही मृतकों के परिजानों के प्रति संवेदना भी व्‍यक्‍त किया है.

राष्ट्रपति टीनुबू ने दिए जांच के आदेश

नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने इस हत्याकांड को लेकर कहा कि उन्‍होंने सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले की गहन जांच करने और इस हिंसक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने का निर्देश दिया है.

मृतकों में बच्चे और बुजुर्ग शामिल

वहीं, मानवाधिकार संगठन ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ के मुताबिक, बंदूकधारियों ने इस वारदात को अचानक अंजाम दिया था. इस दौरान हमला इतना तेजी से किया गया कि लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला. ऐसे में इस हमले में मारे गए लोगों में बच्‍चों और बुजुर्ग भी शामिल है.

आम हैं इस तरह के हमले

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश के इस हिस्से में ऐसा हमला हुआ है. इससे पहले भी कई बार यहां ऐसे हमलों को अंजाम दिया जा चुका है. वहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में शामिल बंदूकधारी आमतौर पर फुलानी नाम की मुस्लिम जनजाति से ताल्लुक रखते हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद खामियों का फायदा उठाकर किसानों पर घातक हमले करते हैं.

इसे भी पढें:-Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण आज से, बेहतर सेहत जरूरी, जारी हुई एडवाइजरी

Latest News

अमेरिका से ट्रेड वॉर के बीच भारत और चीन की बढ़ रही नजदीकियां, ड्रैगन ने भारतीयों को दिया 85 हजार वीजा

China Issues VISA To Indians: इस समय एक ओर जहां अमेरिका और चीन के बीच तनातनी और भी बढ़ती...

More Articles Like This

Exit mobile version