नाइजीरियाई सेना की बड़ी चूक, चरमपंथियों के बजाय ग्रामीण बस्ती पर गिरा दिए बम, 10 की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nigeria: नाइजीरिया की सेना ने चरमपंथियों के खिलाफ चलाए गए एक अभियान के दौरान बड़ी गलती कर दी है. वायुसेना के जवानों ने चरमपंथियों के बजाय आम नागरिकों पर बम बरसा दिया. ग्रामीण बस्‍ती में हुए हवाई हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से आमजनों में दहशत और दर्द का माहौल है.

सोकोतो राज्‍य में हमला

नाइजीरिया के रक्षा प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि क्रिसमस के दिन यह हमला सोकोतो राज्य के सिलामे इलाके में लकुरावा चरमपंथी ग्रुप के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया था. लेकिन इस दौरान सेना से बड़ी चूक हो गई. और हमला हथियारबंद समूह के बजाय ग्रामीण बस्‍ती पर हो गया. इस हमले में आम नागरिक मारे गए.

वायुसेना की चूक से 10 की मौत

नाइजीरियाई वायुसेना ने चूक वश ये हमला हो गया, जिसमें कम से कम 10 ग्रामीण मारे गए. जबकि कई काफी संख्‍या में लोग जख्‍मी हुए हैं. घायल व्‍यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को सोकोतो राज्य की सरकार ने कहा था कि इलाके से चरमपंथियों को खदेड़ने के प्रयास के तहत वायुसेना ने बुधवार तड़के गलती से ग्रामीणों पर बम बरसा दिए.

हालांकि बूबा ने शुक्रवार को कहा कि लकुरावा चरमपंथियों पर प्रत्यक्ष रूप से हमला किया गया. आम नागरिकों की मौत हमले के बाद हुए दूसरे विस्फोटों के वजह से हुई. इस हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें :- Maharashtra: देश में अवैध रूप से रह रहें 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड भी बरामद

 

Latest News

Police की बदमाशों से मुठभेड़: जवाबी फायरिंग में एक को लगी गोली, साथी मौके से फरार

राहगीरों का मोबाइल छीनकर फरार होने वाला बदमाश शनिवार 28 दिसम्बर को शाम सेक्टर-126 थाने की पुलिस के साथ...

More Articles Like This